बाइक-ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत

संवाद सूत्र बलुआ बाजार (सुपौल) ललितग्राम ओपी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर गेडा धार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:19 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:05 AM (IST)
बाइक-ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत
बाइक-ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत

संवाद सूत्र, बलुआ बाजार (सुपौल): ललितग्राम ओपी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर गेडा धार के निकट गुरुवार की रात्रि ट्रैक्टर-मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी अनुसार राघोपुर प्रखंड के रामविशनपुर दहीपुड़ी निवासी 19 वर्षीय नीतीश कुमार यादव, 19 वर्षीय नीतीश कुमार दास एवं 20 वर्षीय सूरज कुमार अपने घर राम विशनपुर से छातापुर प्रखंड के जीवछपुर भोज खाने जा रहे थे। इसी क्रम में गेडा धार के निकट सामने से आ रही एक ट्रैक्टर से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। जहां घटनास्थल पर तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय अनुज झा, पंचानंद मिश्रा ने इसकी सूचना ललितग्राम ओपी पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल तीनों घायलों को नरपतगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां रास्ते में ही दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त कर लिया है। ट्रैक्टर प्रतापगंज के किसी व्यवसायी का बताया जा रहा है। ललितग्राम ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम हेतु सुपौल भेजा गया है। पुलिस अन्य पहलुओं की जांच पड़ताल करने के बाद उचित कार्रवाई कर रही है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी