नौवीं की परीक्षा तैयारी में जुटा विभाग

सुपौल। अब बोर्ड की तर्ज पर नौवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए विभाग तैयारी में जुट गया

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 05:41 PM (IST)
नौवीं की परीक्षा तैयारी में जुटा विभाग

सुपौल। अब बोर्ड की तर्ज पर नौवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए विभाग तैयारी में जुट गया है। सरकार के निर्देश के तहत जिले में नौवीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बोर्ड की तर्ज पर आयोजित किया जाना है। पहली बार इस तरह के परीक्षा आयोजन से जहां बच्चों में परीक्षा को ले खुशी है, वहीं विभाग भी परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने की तैयारी में जुट चुका है। जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में 9 से 15 जून के बीच नौवीं की परीक्षा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके तहत नौवीं कक्षा के तहत सभी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क परीक्षा फार्म भरा जाएगा। जबकि पंजीयन के लिए छात्र-छात्राओं से निर्धारित शुल्क लिये जाएंगे। तैयारी के मद्देनजर कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार प्रत्येक प्रखंड में दो या तीन परीक्षा केन्द्र बनाने का निर्णय लिया जा रहा है। किसी भी हाल में बच्चों की परीक्षा होम स्कूल में नहीं ली जाएगी। जिले के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 9 के लगभग 31 हजार बच्चे इस परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें 15 हजार 602 बालिकाएं तथा 15,056 बालकों के परीक्षा में भाग लेने की संभावना है। परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने को ले प्रखंड में बने परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षक के अलावे कई दंडाधिकारी भी नियुक्त किये जाएंगे। जबकि प्रशासन की ओर से कई अधिकारी भी इन केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।

chat bot
आपका साथी