लंबित मामलों का हो त्वरित निष्पादन

सुपौल। समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में कार्यालय

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 06:42 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 06:42 PM (IST)
लंबित मामलों का हो त्वरित निष्पादन

सुपौल। समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में कार्यालयों के प्रधान सहायकों की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा की गई। मुख्य रूप से सीडब्लूजेसी, मानवाधिकार, अंकेक्षण, लोक लेखा समिति, एसी-डीसी बिल एवं जन शिकायत से संबंधित सभी लंबित मामलों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यालयों के प्रधान सहायकों को सख्त चेतावनी देते हुए सभी लंबित मामलों को त्वरित निष्पादित करने का निदेश दिया गया। साथ ही कार्य में शिथिलता बरतने की स्थिति में संबंधित प्रधान सहायक का उक्त अवधि का वेतन अवरुद्ध रखे जाने की भी बात कही गई। बैठक में कार्यालय अधीक्षक, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक सहित सभी कार्यालय के प्रधान सहायक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी