आंदोलन के क्रम में गृहरक्षकों ने दिया धरना

सुपौल, जागरण संवाददाता:बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले सोमवार को भी जिले के गृहरक्

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 07:58 PM (IST)
आंदोलन के क्रम में गृहरक्षकों ने दिया धरना

सुपौल, जागरण संवाददाता:बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले सोमवार को भी जिले के गृहरक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर डटे रहे तथा समाहरणालय गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष कामदेव यादव व वरीय जिला उपाध्यक्ष हरेराम प्रसाद यादव ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरी नहीं कर लेती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। बोले कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा गृहरक्षावाहिनी के हितों में लिए गए निर्णय को वर्तमान मुख्यमंत्री ने निरस्त कर तानाशाही का परिचय दिया है। इस तानाशाह रवैये को होमगार्ड जवान बर्दाश्त नहीं करेगा और प्रदेश संघ द्वारा तय किये गये आंदोलन की रूपरेखा को जिले में शत-प्रतिशत लागू किया जाएगा। बोले कि अब गृहरक्षावाहिनी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बार की लड़ाई आरपार की लड़ाई होगी। आंदोलन के क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी का घेराव किया जाएगा। जिसमें जिले के सभी जवान शामिल होंगे। धरने पर मनोज कुमार सिन्हा, उपेन्द्र यादव, सत्य देव मेहता, राम गुलाम यादव, कुलानंद यादव, गंगा प्रसाद कामत, विजेन्द्र खिड़हर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी