मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान को ले प्रशिक्षण

सरायगढ़(सुपौल),संवाद सूत्र: मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान के तहत छुटे हुए क्षेत्रों में टीकाकरण कार

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 05:25 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 05:25 PM (IST)
मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान को ले प्रशिक्षण

सरायगढ़(सुपौल),संवाद सूत्र: मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान के तहत छुटे हुए क्षेत्रों में टीकाकरण कार्य संपन्न कराने के लिए शनिवार को पीएचसी भपटियाही में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ता व सेविका उपस्थित थी। प्रशिक्षण में बोलते हुए डा. तजमुल हुसैन ने कहा कि इस अभियान के तहत वैसे गाव व टोले जहा के गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है उसे अंागनबाड़ी केन्द्र पर लाकर टीका दिलवाना है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि इस कार्य को सफ ल करने के लिए हर जगह जा कर सूची तैयार कर लें। एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहे। डब्लू एचओ के एफएम नागेश्वर यादव ने कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। कहा इसका नियमित रूप से निगरानी किया जायेगा। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी प्रत्येक दिन समीक्षा बैठक आयोजित कर कार्य की प्रगति की जानकारी लेंगे। स्वास्थ्य प्रबंधक मो. हसीउर रहमान ने कहा कि इस अभियान में कार्य करने वालों को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। प्रशिक्षण में डा.रामनिवास प्रसाद, डा. सुबोध वर्मा, डा.पंकज मिश्रा, विनय कुमार आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी