विस चुनाव को ले बीएलओ को दिए गए कई निर्देश

पिपरा(सुपौल),संवाद सूत्र:प्रखंड के टीसीपी भवन में बुधवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता सह निर्वाचन निबंध

By Edited By: Publish:Wed, 20 May 2015 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2015 05:50 PM (IST)
विस चुनाव को ले बीएलओ को दिए गए कई निर्देश

पिपरा(सुपौल),संवाद सूत्र:प्रखंड के टीसीपी भवन में बुधवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी रोजी कुमारी की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण को लेकर बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें 15 मई से 30 जुलाई तक चलने वाले पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफलता को लेकर कई निर्देश देते हुए कहा कि 1 जनवरी 2015 को 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले मतदाता जिसका नाम मतदाता सूची मे नही है। वे संबंधित बीएलओ के पास 13 जून तक प्रपत्र 6 भर के जमा करेंगे। बैठक में यह भी बताया गया कि मतदाता सूची का चेकलिस्ट जिसपर मतदाता का आधार कार्ड का नंबर एवं मोबाइल नंबर अवश्य अंकित करे। उपसमाहर्ता ने कहा बीएलओ को दी गयी ईपिक कार्ड वितरण कर 30 जून तक उस की सूची अवश्य कार्यालय मे जमा कर दे। मतदाताओं में व्यापक प्रचार-प्रसार का नाम हटाने, नाम जोड़ने का आवेदन ले। खासकर लोगों को यह जानकारी दें कि एक निर्वाचक का नाम एक ही जगह रहेगा। यदि दूसरी जगह नाम पाये गये तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। बैठक में कहा गया कि निर्वाचन सूची के शुद्धिकरण हेतु मतदाताओं के घर-घर जाकर पूरी जानकारी के साथ दिये गये फार्म को भरे। निर्वाचक का हस्ताक्षर प्रमाणीकरण हेतु लेना अनिवार्य है। बैठक में आरडीओ ज्योति गामी, सांख्यिकी पदाधिकारी शशिभूषण मंडल, भूपलाल मंडल, हरेराम प्रसाद, सुरेन्द्र साफी के अलावा बीएलओ विरेन्द्र भारती, राजीव दे, सुशील चौधरी विजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी