जन शिकायत को ले एसडीओ गंभीर

निर्मली(सुपौल),संवाद सहयोगी:अनुमंडल स्तर पर प्राप्त जन शिकायत आवेदन को लेकर पदाधिकारियों के साथ बुधव

By Edited By: Publish:Wed, 22 Apr 2015 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2015 06:50 PM (IST)
जन शिकायत को ले एसडीओ गंभीर

निर्मली(सुपौल),संवाद सहयोगी:अनुमंडल स्तर पर प्राप्त जन शिकायत आवेदन को लेकर पदाधिकारियों के साथ बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम अनुमंडल पदाधिकारी श्री

सिंह ने लोगों से प्राप्त जन शिकायत आवेदन की जानकारी उपस्थित

पदाधिकारियों से ली। तत्पश्चात महीनों से लम्बित पड़े आवेदन पर अब तक कार्रवाई नही किये जाने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त किया। कहा कि मुख्यमंत्री जनता दरबार व जिला पदाधिकारी के जनता दरबार से प्राप्त शिकायत आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन दिनों के अन्दर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित किया जाय। आवेदनों पर ससमय कार्रवाई नहीं किये जाने से शिकायतकर्ता को इसका लाभ नहीं मिल पाता है जिससे जनता का विश्वास पदाधिकारी के प्रति घट सकता है। ऐसे में पीड़ित पक्ष दमन के शिकार होते चले जायेंगे तो वहीं न्याय को शोषण करने वाले लोगों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जायेगा। गरीब एवं नि:सहाय लोगों को उचित न्याय दिलाने का सुगम व सुलभ रास्ता जन शिकायत आवेदन ही है। संबंधित विभाग से मिले आवेदन पर अगर पदाधिकारी ससमय कार्रवाई करना सुनिश्चित करें तो गरीब व नि:सहाय लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल सकेगा। अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों से प्राप्त जन शिकायत आवेदन पर एक सप्ताह के अन्दर कार्रवाई कर प्रतिवेदन अनुमंडल कार्यालय को भेजना सुनिश्चित किया जाय। लम्बित जन शिकायत आवेदनों की जानकारी मिलने पर ऐसे पदाधिकारी के विरूद्ध प्रतिवेदन जिला

पदाधिकारी को भेजा सकता है। मरौना प्रखंड के कदमाहा व बड़हारा पंचायत में रिक्त पड़े विकास मित्र के पद पर विकास मित्र की नियुक्ति करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सुरेश नंदन सहाय, प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह, सुशील कुमार, अंचल अधिकारी नरेश कुमार झा, अवध किशोर ठाकुर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार राम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शंभू प्रसाद, मनोज कुमार, रामानन्दन दास, प्रधान सहायक शिव शकर प्रसाद,

नंदकुमार झा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी