मैट्रिक परीक्षा : दस निष्कासित, चार अभिभावक हिरासत में

सुपौल जेएनएन:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2015 के चौथे दिन शुक्रवार को

By Edited By: Publish:Fri, 20 Mar 2015 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2015 06:24 PM (IST)
मैट्रिक परीक्षा : दस निष्कासित, चार अभिभावक हिरासत में

सुपौल जेएनएन:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2015 के चौथे दिन शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। कदाचार के आरोप में त्रिवेणीगंज अनुमंडल से 8 व वीरपुर से 2 परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया। सदर अनुमंडल में परीक्षा केन्द्र से दो मुन्ना भाई को हिरासत में लिया गया। दोनों अनुमंडल क्षेत्र के सुखपुर स्थित उच्च विद्यालय सुखपुर केन्द्र पर किसी दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहे थे। पकड़ाये मुन्ना भाई का नाम रोहित कुमार यादव व सुमित कुमार है। वहीं निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोप में त्रिवेणीगंज से 3 व वीरपुर से 1 अभिभावक को हिरासत में लिया गया है। जिला मुख्यालय स्थित सभी 11 परीक्षा केन्द्रों पर सामाजिक विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति दिखी। शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को ले प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेते देखे गए। वीरपुर में मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी जहां निष्कासित किए गए वहीं एक अभिभावक को हिरासत में लिया गया।

अनुमंडल मुख्यालय के आदर्श कोसी महिला कॉलेज परीक्षा केन्द्र से प्रथम पाली में दो परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किए गए तथा इसी केन्द्र से दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान एक अभिभावक को कदाचार में सहयोग कराने के आरोप में हिरासत में लिया गया। अन्य सभी परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर एसडीओ. चंदन चौहान, आरडीओ राजकुमार चौधरी निगरानी करते देखे गए। निर्मली में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना दारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2015 चौथे दिन शुक्रवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित दो परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार मुक्त शातिपूर्ण वातावरण में दो पालियों में संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन एवं एक भी अभिभावक को निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लेने की सूचना नहीं है। नगर में बालिकाओं के लिए बने दो परीक्षा केन्द्रों पर सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा कदाचार मुक्त व शातिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, भूमि उप समाहर्ता सुधाशू शेखर, प्रखंड विकास पदाधिकारी परसुराम सिंह, स्टैटिक डंडाधिकारी सूरज आजाद, मनोज कुमार पुलिस बल के साथ सक्रिय देखे गए। त्रिवेणीगंज में चाक-चौबंद प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को मुख्यालय के पांच केन्द्रों पर सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा कदाचारमुक्त व शातिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में 8 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। वहीं कदाचार में संलिप्त 3 अभिभावकों को हिरासत में लिये गये। परीक्षा के प्रथम पाली में एएलवाई कॉलेज नया भवन केन्द्र पर नकल करते 2 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। वहीं उक्त केन्द्र पर 3 परीक्षार्थी व एएलवाई कॉलेज केन्द्र पर 11 उच्च विद्यालय केन्द्र पर 7, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय केन्द्र पर 2 तथा पवित्र हृदय उच्च विद्यालय लतौना केन्द्र पर 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। वहीं परीक्षा के द्वितीय पाली में एएलवाई कॉलेज केन्द्र पर 3, उच्च विद्यालय केन्द्र पर 2 तथा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय केन्द्र पर 1 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। जबकि एएलवाई केन्द्र पर 3, एएलवाई कॉलेज नया भवन केन्द्र पर 2, उच्च

विद्यालय केन्द्र पर 8, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय केन्द्र पर 2 तथा पवित्र हृदय उच्च विद्यालय लतौना केन्द्र पर 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शातिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर अपर समाहर्ता अरूण कुमार, अनुमंडल

पदाधिकारी डा. मनोज कुमार झा, डीएसपी चन्द्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी,

भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रभातचन्द्र आदि लगातार जायजा लेते रहे। वहीं

गस्तीदल दंडाधिकारी प्रशात कुमार, थानाध्यक्ष मो. नजीमउद्दीन सहित पुलिस बल सक्रिय दिखे।

chat bot
आपका साथी