लीड---कोसी के गांवों में शुद्ध पानी के लिये बनेगी कार्ययोजना : प्रधान सचिव

सरायगढ़(सुपौल),संवाद सूत्र:कोसी के गाव के पानी में आयरन अधिक है। इसे कम करने के लिए जल्द ही एक कार्य

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 06:43 PM (IST)
लीड---कोसी के गांवों में शुद्ध पानी के लिये बनेगी कार्ययोजना : प्रधान सचिव

सरायगढ़(सुपौल),संवाद सूत्र:कोसी के गाव के पानी में आयरन अधिक है। इसे कम करने के लिए जल्द ही एक कार्ययोजना बनाकर काम शुरू किया जायेगा। स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने हेतु सभी विभागीय अधिकारी व कर्मी सक्रियता से कार्य शुरू कर दें। उक्त बातें बिहार सरकार के पीएचईडी खान एवं भूतत्व विभाग प्रधान सचिव शिशर सिन्हा ने कोसी निरीक्षण भवन भपटियाही में कही। वे पीएचईडी विभाग के जिलेभर के अधिकारियों तथा कर्मियों के साथ बैठक में बोल रहे थे। प्रधान सचिव ने कहा कि बिहार में फिलहाल दो लाख सुलभ शौचालय बनकर तैयार होने की जानकारी मिली है। ऐसे सभी शौचालयों का तीन दिनों के अंदर जाचकर रूपये भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। प्रधान सचिव ने कहा कि अब नये चापाकल लगाने से पहले पुराने सभी चापाकाल की मरम्मती होगी तथा बंद पडा पानी टंकी शीघ्र चालू होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो भी चापाकल खराब पडा है। उसे शीघ्र ठीक करें। गावों में लोगों को शुद्ध पेय जल मिले इसके लिए लगातार काम हो। अगले बार वे गावों में जाएंगे। अगर गड़बड़ी मिली तो संबंधित अधिकारी व कर्मी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में लगे तीन सौ से अधिक चापाकलों को तत्काल ठीक कराने को कहा। प्रधान सचिव ने कहा कि विभाग का प्रभार लेने के साथ ही उन्होंने पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर तथा सुपौल का भ्रमण किया है। उनका उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को समय से पुरा करने का है। प्रधान सचिव ने कहा कि कुछ ही दिनों के बाद विभाग में सब कुछ बदला-बदला नजर आयेगा। प्रधान सचिव ने बैठक में उपस्थित अभियंता कनीय अभियंता तथा प्रखंड समन्वयकों से विस्तार से जानकारी ली। कार्य की समीक्षा के बाद कहा कि सभी अपने-अपने ड्यूटी को पुरा करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बैठक में कार्यपालक अभियंता मनीष आनंद जिला समन्वयक अभिनाश कुमार सिंह, सहायक अभियंता राम सिंह यादव, रामविलाश शर्मा, कनीय अभियंता मनोज कुमार पोद्दार, नौशाद आलम, मुकेश कुमार, प्रखंड समन्वयक श्यामानंद प्रसाद, राजेन्द्र कुमार, सीता राम ठाकुर, मुकेश कुमार सिंह तथा नीतू कुमारी चौधरी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी