अपने कर्तव्य का निर्वहन करें अधिकारी व कर्मी : प्रेक्षक

श्री रामनवमी आदर्शों के आधार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के इस धरती पर अवतीर्ण होने का पुण्य दिवस है। शास्त्र एवं संहिता ग्रंथ व रामचरित मानस के ग्रंथानुसार चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी को मध्यान बेला में पुनर्वसु नक्षत्र के योग में जब चंद्रिका चंद्रमा और बृहस्पति एकत्र थे व पंचीग्रह अपनी उच्चावस्था में थे तथा सूर्य मेष राशि में एवं लग्न कर्क राशि में थी तब परमब्रह्म सच्चिदानंद परमपिता परमेश्वर भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 12:29 AM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 12:29 AM (IST)
अपने कर्तव्य का निर्वहन करें अधिकारी व कर्मी : प्रेक्षक
अपने कर्तव्य का निर्वहन करें अधिकारी व कर्मी : प्रेक्षक

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज(सुपौल): भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक राजीव जाधव की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी व पदाधिकारी के साथ अलग-अलग बैठक की गई। प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित बैठक में बीएलओ को संबोधित करते हुए सामान्य प्रेक्षक राजीव जाधव ने चुनाव कार्य को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मानकर अपना कर्तव्य निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने की अपील की। साथ ही नसीहत देते हुए कहा कि चुनाव की तैयारी में हमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़नी है। बीएलओ को तीन कार्य की जिम्मेदारी दी गई। जिनमें बीएलओ को मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान पर्ची देने, मतदान केंद्र के समीप सहायता कक्ष में मतदाताओं को मतदान हेतु सुविधा प्रदान करना है तथा मतदाता पर्ची के साथ उपलब्ध रजिस्टर के कॉलम को उपलब्ध प्रपत्र के अनुसार भरना है। जिससे जिन बीएलओ की ड्यूटी पीठासीन पदाधिकारी, पोलिग पदाधिकारी में दी गई है। वह अपना कर्तव्य का निर्वहन बखूबी करेंगे। अनुमंडल कार्यालय वेश्म में आयोजित बैठक में सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग मतदान सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। मौके पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह एसडीओ कृष्ण मुरारी, त्रिवेणीगंज बीडीओ ममता कुमारी, त्रिवेणीगंज सीओ ध्रुव कुमार, प्रतापगंज बीडीओ राजाराम पासवान, सेक्टर पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार, अजय ओझा, अशोक निराला, रामपारस मुखिया, पंकज कुमार, सुभाषचन्द्र मरिक सहित सभी बीएलओ व सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी