व्यवसायी की हत्या के बाद उबले लोग, हाईवे को घंटों किया जाम

-डीएसपी के आश्वासन के बाद माने लोग, दो घंटे बाद टूटा जाम -हाईवे पर मृतक के शव को रख

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 12:10 AM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 12:10 AM (IST)
व्यवसायी की हत्या के बाद उबले लोग, हाईवे को घंटों किया जाम
व्यवसायी की हत्या के बाद उबले लोग, हाईवे को घंटों किया जाम

-डीएसपी के आश्वासन के बाद माने लोग, दो घंटे बाद टूटा जाम

-हाईवे पर मृतक के शव को रखकर जताया विरोध

--------------------

फोटो फाइल नंबर-9एसयूपी-9,10

संवाद सूत्र, सरायगढ़(सुपौल): किशनपुर थाना क्षेत्र के कुपहा परसा गांव निवासी पवन कुमार सुतिहार की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को नेशनल हाईवे पर घटनास्थल के समीप मृतक का शव रखकर दो घंटे तक जाम किया। ईस्ट-वेस्ट-कॉरिडोर को जाम कर रखे लोग इस दर्दनाक घटना में शामिल हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि दवा व्यवसायी पवन सुतिहार प्रतिदिन रात के समय कोसी महासेतु समीप अपनी दुकान को बंद कर घर आते जाते थे। पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने शनिवार की रात करीब 10 बजे जब वह घर जा रहे थे तब रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी। लोगों का कहना था कि मृतक पवन को तीन पुत्री है और उसका पूरा परिवार उसी पर आश्रित था। उसकी मौत के बाद परिवार बेसहारा हो गया है। वृद्ध पिता हीरालाल सुतिहार परिवार का बोझ नहीं वहन कर सकते। जाम की सूचना पर पहुंचे सुपौल के पुलिस उपाधीक्षक विद्यासागर, सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड विकास पदाधिकारी अर¨वद कुमार, अंचलाधिकारी संजय कुमार, किशनपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार, भपटियाही थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तथा लोगों को समझाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोग दो घंटे तक हाईवे को जाम कर अपना विरोध जताते रहे। पुलिस उपाधीक्षक ने जाम में शामिल लोगों को आश्वासन दिया कि हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। इसके बाद लोग शांत हुए तथा शव का संस्कार किया। जाम के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। मालूम हो कि कोसी महासेतु समीप लंबे समय से दवा की दुकान खोल रखे पवन कुमार सुतिहार शनिवार की रात दुकान बंद कर अपने घर कुपहा जा रहे थे। इसी दौरान रात्रि के करीब 10 बजे जब वह निर्माणाधीन रेल बांध में बने बाय पास से गुजर रहे थे तब कुछ अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। उसके सीने में दो गोली लगी और वहीं उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग कुछ समझ नहीं पाए। करीब एक घंटे के बाद जब गांव के कुछ लोग उस स्थल पर पहुंचे तब पवन कुमार को सड़क के बगल पानी में गिरा देखा। उसके बाद वहां कई लोग पहुंचे और घटना की जानकारी पूरे इलाके में फैल गई।

chat bot
आपका साथी