स्वच्छता दिवस के रूप में पीएम का जन्मदिन मनाएंगे कार्यकर्ता

फोटो फाइल नंबर-15एसयूपी-10,11 जागरण संवाददाता, सुपौल: सुपौल लोकसभा क्षेत्र के भाजपा जिला काय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 12:23 AM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 12:23 AM (IST)
स्वच्छता दिवस के रूप में पीएम का जन्मदिन मनाएंगे कार्यकर्ता
स्वच्छता दिवस के रूप में पीएम का जन्मदिन मनाएंगे कार्यकर्ता

फोटो फाइल नंबर-15एसयूपी-10,11

जागरण संवाददाता, सुपौल: सुपौल लोकसभा क्षेत्र के भाजपा जिला कार्यसमिति, सभी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, पूर्व सांसद, पूर्व जिलाध्यक्ष, सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री तथा सभी मंच मोर्चा अध्यक्ष व प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष रामकुमार राय की अध्यक्षता में स्थानीय व्यापार संघ भवन में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी द्वारा निर्धारित आगामी कार्यक्रम की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया। पूर्व सांसद विश्व मोहन कुमार ने कहा कि पार्टी द्वारा निर्धारित 16 सितंबर को सभी बूथों पर काव्यांजलि का कार्यक्रम निर्धारित है। जिसके तहत पार्टी द्वारा टिप्स भी दिया गया है। कहा कि हमें अपना बूथ सबसे मजबूत के रूप में तैयारी करने की जरूरत है। इसी तरह 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाना है। इस दौरान बूथ से लेकर जिला स्तर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। 17 से 20 सितंबर के दौरान मोदी जी के बाल्यकाल पर आधारित फिल्म चलो जीते हैं का प्रदर्शन सभी बूथों पर किया जाना है। 21 से 24 सितंबर तक स्वच्छता अभियान के तहत सभी मतदान केंद्र, मंदिर, शहीद स्मारक परिसर का सफाई कार्य किया जाना है। पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना की विधिवत शुरुआत की जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन को सभी बूथ स्तर पर सुनाया जाना है। प्रधानमंत्री का जन्मदिन यह दिन सभी पंचायतों में शिविर लगाकर मुफ्त दवा वितरण किया जाएगा। इसके लिए सभी मंडल अध्यक्ष अपने अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से संपर्क कर शिविर लगाना सुनिश्चित करें। जिलाध्यक्ष राम कुमार राय ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए का लक्ष्य सूबे के सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करना है। यह तब संभव है जब हम कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पहुंचकर लोगों से जोड़ उनकी समस्या को जानेंगे तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं के बारे में आम लोगों को बताएंगे। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, विजय शंकर चौधरी, संतोष प्रधान, लोकसभा प्रभारी महादेव चौधरी, राकेश मिश्रा, राजदेव यादव, मनोज कुमार ¨सह, रणधीर ठाकुर, सूर्यनारायण कामत, मनोज पाठक, बलराम कामत, चंद्रवीर कामत, परमानंद ¨सह, सुमन चंद, सरिता मिश्रा, रितु रागनी, अर्चना मेहता, सीमा देवी, प्रदीप ¨सह, प्रभास मंडल, सुमन यादव, महामाया चौधरी, गिरीश चंद्र ठाकुर, महेश देव, अशोक सम्राट, रामदेव पंडित, प्रकाश झा, राजधर यादव, लक्ष्मी कुमार, अरुण कुशवाहा, राधेश्याम मेहता, राजेश ¨सह, श्याम पौद्दार, रामशरण मेहता, तेज नारायण मंडल, मिथिलेश, परमेश्वरी मंडल, योगानंद मंडल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी