ट्विकल कांड में दरिदों को मिले कठोर सजा : अभाविप

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिमराही द्वारा सोमवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बच्ची ट्विकल शर्मा के साथ हुए ह्रदय विदारक कुकृत्य एवं हत्या के विरोध में छात्रा इकाई के प्रमुख नीतू कुमारी की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन कर बच्ची को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 12:51 AM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 12:51 AM (IST)
ट्विकल कांड में दरिदों को मिले कठोर सजा : अभाविप
ट्विकल कांड में दरिदों को मिले कठोर सजा : अभाविप

-वीरपुर में हिन्दू धर्म रक्षा समिति के तत्वावधान में निकला कैंडल मार्च

-राघोपुर में अभाविप कार्यकर्ताओं ने शोक सभा का आयोजन कर ईश्वर से की प्रार्थना

--------------------------

फोटो फाइल नंबर-10एसयूपी-1

जेएनएन,वीरपुर/ राघोपुर(सुपौल): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिमराही द्वारा सोमवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बच्ची ट्विकल शर्मा के साथ हुए ह्रदय विदारक कुकृत्य एवं हत्या के विरोध में छात्रा इकाई के प्रमुख नीतू कुमारी की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन कर बच्ची को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फूलचंद कुमारी ने कहा कि तमाम राजनीति से ऊपर उठकर उस दरिदे को सजा दिलाने हेतु अग्रसर हों, आज भी देश में महिला सुरक्षित नहीं है। वहीं तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चांदनी कुमारी ने कहा कि हम किस शासन की बात करें जिस देश की महिला सुरक्षित न हो। जहां छात्रों के मुख पर तेजाब फेंका जाता हो और पुलिस खामोश बैठी हो। सर्वनाश हो ऐसी सत्ता का। नीतू ने कहा कि आज महिलाओं को चाहिए कि वह चंडी रूप धारण करे। समाज और देश की चिता करने वाले नेता आज मौन इसलिए हैं कि उनका वोट बैंक कम ना हो जाए। वहीं काजल कुमारी, लवली कुमारी, प्रिया, नेहा कुमारी, प्रिया भारती, शिवम, उदय, मनोज, ओमप्रकाश, शुभम, अनुराग, मिथिलेश, राजू, विवेकानंद, मयंक वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो. रामकुमार कर्ण, जिला प्रमुख प्रो. सुरेश चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तीखी भ‌र्त्सना की। वीरपुर संवाददाता के अनुसार हिन्दू धर्म रक्षा समिति वीरपुर के तत्वावधान में रविवार की देर शाम अलीगढ़ के मासूम को इंसाफ दिलाने एवं हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए उसके सम्मान में पूरे गोल चौक परिसर में मोमबत्ती जलाई गई। आक्रोश का इजहार करते हुए बच्चे, बूढ़े व जवान आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी