क्विज प्रतियोगिता में रहा जेएनवी का जलवा

सुपौल, जागरण संवाददाता:गणतंत्र दिवस के मौके पर स्थानीय सुपौल उच्च विद्यालय सुपौल में शुक्रवार को क्व

By Edited By: Publish:Sat, 24 Jan 2015 01:15 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jan 2015 01:15 AM (IST)
क्विज प्रतियोगिता में रहा जेएनवी का जलवा

सुपौल, जागरण संवाददाता:गणतंत्र दिवस के मौके पर स्थानीय सुपौल उच्च विद्यालय सुपौल में शुक्रवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन त्रिस्तरीय था जिसमें प्रथम स्तर पर वर्ग 5 से 8, द्वितीय स्तर पर वर्ग 9 से 10 तथा तृतीय स्तर पर वर्ग 11 से 12 के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल में तीनों स्तर पर अधिकांश जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों के ग्रुप ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के प्रथम स्तर यानि वर्ग 5 से 8 में जवाहर नवोदय विद्यालय के मुकेश कुमार शास्त्री व कृष्णानन्द राज ने प्रथम, आरएसएम के शुभम आनन्द व सुयश बिमल ने द्वितीय तथा आरएसएम के ही निशांत कुमार व दीनबंधु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्तर यानि वर्ग 9 से 10 के प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय के कृष्ण कुमार व सतीश प्रियदर्शी ने प्रथम, इसी विद्यालय के नीरज कुमार व अंकित कुमार ने द्वितीय तथा आरएसएम के मिहिर मयंक व पप्पु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के तृतीय स्तर यानि वर्ग 11 से 12 में तीनों स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय के ही छात्रों ने प्राप्त किया। जिसमें दिव्येश आंशु व सुनील कुमार ने प्रथम, सन्नी कुमार व चंदन कुमार ने द्वितीय तथा राहुल कुमार व संजीत कुमार को तृतीय स्थान मिला। ओपेन ग्रुप में पंकज कुमार व सुभाष यादव को प्रथम, राजकुमार व जय नारायण साह को द्वितीय तथा निशांत कुमार व दीपानन्द कुमार को तृतीय घोषित किया गया। प्रतियोगिता में वरीय उप समाहत्र्ता अरुण कुमार मुख्य रुप से उपस्थित थे। वहीं प्रो.निखिलेश कुमार से संयोजक, अजय कुमार स्कोरर, प्रसन्ना सह स्कोरर के रुप में थे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में दीपक कुमार चौधरी व एसके सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी