धान खरीदगी को ले पैक्स भवन में शिविर आयोजित

मरौना(सुपौल),संवाद सूत्र:प्रखंड अंतर्गत ललमनिया पंचायत पैक्स भवन में धान खरीदारी को लेकर पैक्स अध्यक

By Edited By: Publish:Wed, 21 Jan 2015 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jan 2015 06:32 PM (IST)
धान खरीदगी को ले पैक्स भवन में शिविर आयोजित

मरौना(सुपौल),संवाद सूत्र:प्रखंड अंतर्गत ललमनिया पंचायत पैक्स भवन में धान खरीदारी को लेकर पैक्स अध्यक्ष रामबहादुर मंडल के नेतृत्व में शिविर का शुभारंभ किया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में धान की बिक्री करने वाले किसान को बोनस के रुप में 300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से राशि दी जा रही है। इस तरह से बाजारों में धान की बिक्री जिस तरह से कम कीमत पर होती रही है। ठीक उसी प्रकार पैक्स में 1360 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की बिक्री किया जा सकती है। जानकारी के अनुसार अभियान के दूसरे दिन मंगलवार तक लगभग 200 क्विंटल से अधिक धान खरीदगी हेतु किसानों की भारी भीड़ पैक्स भवन परिसर में देखने को मिली। मौके पर पंचायत के सरपंच सूर्य नारायण मंडल, वार्ड सदस्य मोहन लाल साह बालेश्वर साह, मुशहरु कामत, अरविंद कामत, गया प्रसाद गुप्ता, दयानंद साह, शशिकात शर्मा, राम विलास मंडल, ग्रामीण जामुन सदा, आदि ने बताया कि शातिपूर्ण माहौल में धान बिक्री को लेकर पहली बार किसान जागरुक हुए हैं। पिछले वर्षो की अपेक्षा यहा धान बिक्री को लेकर अब किसानों को बाजार जाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ रही है। इसके साथ ही पैक्स में धान की बिक्री करने पर बाजार मूल्य से अधिक राशि भी प्राप्त हो रही है। इस अवसर पर

भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी