मां शारदे की प्रतिमा को मिल रहा अंतिम आकार

सुपौल, जागरण संवाददाता:विद्या की देवी मां शारदे की पूजा-अर्चना को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। पूजा-

By Edited By: Publish:Wed, 21 Jan 2015 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jan 2015 06:30 PM (IST)
मां शारदे की प्रतिमा को मिल रहा अंतिम आकार

सुपौल, जागरण संवाददाता:विद्या की देवी मां शारदे की पूजा-अर्चना को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। पूजा-अर्चना को ले बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गई है। बच्चे पूजा की तैयारी में जुट गए हैं। मूर्तिकारों ने मां शारदे की प्रतिमा को रंग भर कर अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जिले में मां शारदे की पूजा-अर्चना धूमधाम से की जाती है। पूजा-अर्चना को ले मां शारदे की मूर्ति मूर्तिकार बनाते हैं और बच्चे मूर्तिकारों से मूर्ति खरीद कर मां शारदे की पूजा-अर्चना करते हैं। अन्य वर्षो की तुलना में इस वर्ष मूर्ति की कीमत में भी इजाफा हुआ है। मूर्ति की कीमत लगभग डेढ़ गुणा बढ़ी हुई है। मूर्तिकारों का कहना है कि मजदूर की समस्या व बांस की बढ़ी कीमत के कारण मूर्ति की कीमत में इजाफा हुआ है। खैर कीमत जो भी हो बच्चों को तो मां शारदे की पूजा-अर्चना करनी ही है। सो उन्होंने पूर्व से ही पूजा को ले अपनी-अपनी मूर्तियां बुक करवा ली है। अब उन मूर्तियों को रंग-रोगन कर अंतिम आकार देने के काम में मूर्तिकार जुटे हुए हैं। दूसरी ओर बच्चों ने भी अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है। लाउडस्पीकर की बुकिंग हो चुकी है और सजावटी सामानों की खरीदारी चल रही है। बाजारों में भी चहल-पहल है। पूजा के प्रसाद में प्रयुक्त होने वाले फल शकरकंद, बैर, गाजर, सेब, नारंगी, अंगूर, केला आदि से बाजार अटे-पटे हैं। अब तो बस इंतजार है पूजा के दिन का।

chat bot
आपका साथी