हुजूर! वृद्धावस्था पेंशन का आवेदन नहीं ले रहे आरडीओ

सुपौल, जागरण संवाददाता:जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में ठंड के बावजूद गुरूवार को 101 फरिया

By Edited By: Publish:Thu, 11 Dec 2014 05:50 PM (IST) Updated:Thu, 11 Dec 2014 05:50 PM (IST)
हुजूर! वृद्धावस्था पेंशन का आवेदन नहीं ले रहे आरडीओ

सुपौल, जागरण संवाददाता:जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में ठंड के बावजूद गुरूवार को 101 फरियादियों ने अपनी-अपनी गुहार लगाई। 13 मामले का निष्पादन तत्काल ही कर दिया गया। महीपट्टी किशनपुर से आए कमलेश्वरी चौधरी ने वृद्धावस्था पेंशन का आवेदन ग्रामीण विकास पदाधिकारी द्वारा नहीं लिए जाने की शिकायत की। पीरगंज नरही किशनपुर से आए फारूख एवं मो. जमीर खां ने पुनर्वास स्थल को गैर कानूनी रूप से कुछ दबंगों द्वारा दखल करने एवं बेचने की शिकायत की। बताया कि हम लोगों को पूर्व में सरकार द्वारा पुनर्वास दिया गया था। पुनर्वास की जमीन पर कुछ दबंग ने जबरन अपना घर बना लिया और अब बचे जमीन को रूपये लेकर बेच रहे हैं। वहीं पिपराखुर्द सरायगढ़-भपटियाही से आए रामेश्वर शर्मा ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर घर बना लिए जाने की शिकायत की। सुरतीपट्टी सुपौल से आए अली हसन ने भूमिहीन पर्चा की जमीन पर स्थानीय कुछ लोगों द्वारा घर नहीं बनाये जाने की शिकायत की। इसके अतिरिक्त दरबार में आंगनबाड़ी, बासगीत पर्चा, विद्यालय, इंदिरा आवास, पेंशन, भू मुआवजा आदि से जुड़े मामले आए। सुनवाई के बाद जिलाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चौहान द्वारा मामलों के निष्पादन के दिशा-निर्देश दिए गए।

chat bot
आपका साथी