'बंद करनी होगी खुले में शौच की प्रथा'

-क्रसर ------------------ -विश्व शौचालय दिवस पर स्वच्छता के प्रति जागरूक किए गए ग्रामीण ----

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 07:07 PM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 07:07 PM (IST)
'बंद करनी होगी खुले में शौच की प्रथा'

-क्रसर

------------------

-विश्व शौचालय दिवस पर स्वच्छता के प्रति जागरूक किए गए ग्रामीण

----------------

फोटो फाइल नंबर-20एसयूपी-5,6

कैप्शन-संबोधित करते उप विकास आयुक्त, उपस्थित स्कूली बच्चे

सुपौल, जागरण संवाददाता:विश्व शौचालय दिवस के मौके पर बुधवार को मध्य विद्यालय बसबिट्टी के प्रांगण में स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला व जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया शत्रुघ्न चौधरी ने किया। अभियान को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद ने कहा कि समाज को बिमारियों से मुक्त एवं आर्थिक दृष्टि से संपन्न बनाना है तो हमें खुले में शौच मुक्त समाज का निर्माण करना होगा। बोले कि विश्व शौचालय दिवस के माध्यम से लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच करने की प्रथा को बंद करना है। सब कुछ सरकार के भरोसे छोड़ देने पर स्वच्छ भारत का मिशन कभी भी पूरा नहीं हो सकेगा। उन्होंने लोगों को अपनी जिम्मेवारी व अपने घर की महिलाओं की मर्यादा को बचाने के लिए सबसे पहले अपने घरों में शौचालय निर्माण करने की बात कही। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता मनीष आनंद ने कहा कि बच्चे ही एक स्वस्थ राष्ट्र व सबल राष्ट्र का निर्माता होता है। बच्चे स्वस्थ रहे इसके लिए आवश्यक है कि वे स्वच्छ रहे। बाहर में शौच करने से वे कई प्रकार के बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। परिणाम होता है कि वे ढंग से पढ़ भी नहीं पाते हैं। अस्सी प्रतिशत बीमारी स्वच्छता के अभाव में होती है। इसके लिए सरकार भी सजग है और आपलोगों को भी सजग होने की आवश्यकता है। मौके पर पीएचईडी के एसडीओ रामविलास शर्मा, अशोक कुमार सिंह, जिला समन्वयक अविनाश सिन्हा, प्रखंड समन्वयक मुकेश कुमार सिंह, नीतू कुमारी, राजेन्द्र कुमार, सीताराम ठाकुर सहित स्थानीय ग्रामीण, शिक्षक व बच्चे मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी