शिक्षक के समर्थन में संघ हुआ एकजुट, दिया धरना

सुपौल, जागरण संवाददाता: सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अ

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 06:10 PM (IST)
शिक्षक के समर्थन में संघ हुआ एकजुट, दिया धरना

सुपौल, जागरण संवाददाता: सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल को किशनपुर के सीओ द्वारा गलत मुकदमा में फंसाने को लेकर नियोजित शिक्षकों ने समाहरणालय के मुख्य द्वार पर सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया। संघ के जिला सचिव पुष्प राज ने कहा कि किशनपुर थाना कांड संख्या 195/14 में किशनपुर अंचलाधिकारी ने एक साजिश के तहत संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल को फंसाया है। कहा कि कांड में दर्शायी गई घटना पूर्ण रूप से झूठी और फर्जी है। जिसका संघ पूरा विरोध करती है। कहा कि घटना में वर्णित तथ्य यह कि सीओ कार्यालय वेश्म में शिक्षक श्री जायसवाल दो सौ आदमी लेकर घुस गए और वहां उपस्थित राजस्व कर्मचारी के पैकेट से सरकारी राशि 47 हजार 5 सौ रूपये लूट लिये। जो कि सरासर गलत है। कहा कि सिर्फ मुकदमा दर्ज होने से निलंबन का आदेश दे देना कही से न्यायोचित नहीं है। इस तरह के मुकदमे के जद में लगभग 18 पदाधिकारी हैं। फिर जिला पदाधिकारी ने उनके निलंबन का आदेश क्यों नहीं दिया। धरना पर संघ के प्रातीय सचिव निरंजन कुमार, राकेश कुमार सिंह, मुनेश्वर सिंह, नसीम उल्लाह, राम कुमार, अरविंद कुमार, प्रियरंजन, विजय अहमद, चंचल कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी