सीओ ने लिया कटाव क्षेत्र का जायजा

By Edited By: Publish:Mon, 11 Aug 2014 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 11 Aug 2014 06:22 PM (IST)
सीओ ने लिया कटाव क्षेत्र का जायजा

किशनपुर(सुपौल),संवाद सूत्र : प्रखंड अंतर्गत माणिकपुर, झखराही एवं गोढि़यारी टोला में विगत कई दिनों से कोसी नदी के तेज कटाव का सोमवार को अंचलाधिकारी ज्ञानेन्द्र झा ने जायजा लिया। जायजा के दौरान अंचलाधिकारी स्वयं कोसी नदी में जारी उफान एवं तेज धारा से हो रहे कटाव को देख हतप्रभ हो गए। श्री झा ने कटाव स्थल पर मौजूद कटाव पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों को किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए आवश्यकतानुसार नावों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित कर्मचारी को देते हुए अनुपालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी। अंचलाधिकारी ने स्थल पर मौजूद मुखिया फुल कुमारी एवं समिति सदस्य यदुनंदन यादव एवं ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि कटाव से बेघर हुए परिवारों को तुरंत आपदा प्रबंधन के प्रावधान के तहत तत्काल एक क्विंटल अनाज एवं 4200 रूपया नगद भुगतान करने की कार्रवाई की गई है। कर्मचारी को कटाव पीड़ितों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सीओ ने दिया। सीओ ने झखराही गांव में उपलब्ध सरकारी नाव को पीरगंज मोमिन टोला के पास चलाने एवं कटाव क्षेत्र में नावों की बहाली करने एवं नाविकों को परवाना निर्गत करने का आदेश देने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी