कोसी नदी में लगा कटाव, दर्जनों घर विलीन

By Edited By: Publish:Mon, 11 Aug 2014 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 11 Aug 2014 05:38 PM (IST)
कोसी नदी में लगा कटाव, दर्जनों घर विलीन

किशनपुर(सुपौल),संवाद सूत्र : प्रखंड अंतर्गत बौराहा पंचायत स्थित झखराही पूर्वी टोला, माणिकपुर एवं गोढि़यारी टोला में कोसी नदी में तेज कटाव लगा हुआ है। कटाव का आलम यह है कि देखते ही देखते दर्जनों घर कोसी में विलीन हो गया।

सोमवार को तीनों गांवों में वर्षों से रह रहे लगभग 5 हजार की आबादी पर कटाव का प्रभाव देखा जा रहा है। स्थानीय मुखिया फुल कुमारी, समिति सदस्य यदुनंदन यादव आदि के अनुसार तेज कटाव का आलम यह है कि प्रति घंटा 25 से 30 घर कोसी नदी लील रही है। कटाव पीड़ित बिन्देश्वरी सुतिहार, इदरीश साफी, सलीम साफी, वकील साफी, नूर मोहम्मद, सीताराम यादव, बीरबल यादव, विजेन्द्र यादव, शिबू यादव, राजेश सुतिहार, मसोमात गीता देवी, चरित्र सुतिहार, डोमी सुतिहार, राधे सुतिहार, लखन सुतिहार, मोहन यादव, बलराम यादव, दिल मुहम्मद, टुनटुन सदा, कैलाश सदा, रामदेव सदा, मसोमात सोमनी आदि ने बताया कि कोसी नदी के कटाव से बेघर होकर अन्यत्र पलायन कर रहे हैं। स्थानीय राजस्व कर्मचारी उपेन्द्र यादव कटाव पीड़ितों की जांच कर सूची बनाने एवं सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिला रहे हैं।

chat bot
आपका साथी