साहब! राशन कार्ड जांच में बिचौलिया कर रहे अवैध उगाही

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 06:14 PM (IST)
साहब! राशन कार्ड जांच में बिचौलिया कर रहे अवैध उगाही

सुपौल, जागरण संवाददाता : जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में गुरूवार को आयोजित जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में 146 फरियादियों ने अपनी-अपनी गुहार लगाई। दरबार में 15 आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की गई। सिमराही राघोपुर से आए जगदीश दास ने राशन कार्ड जांच में बिचौलियों द्वारा अवैध राशि के उगाही की शिकायत की। तुलापट्टी किशनपुर से आए नेहरू कुमार यादव, रामप्रसाद शर्मा, कदम लाल कामत ने चतुर्थ वित्त से प्राप्त राशि से चापाकल वितरण में स्थानीय मुखिया द्वारा बरती गई अनियमितता की शिकायत की। पथरा दक्षिण पिपरा से आए रहमान जुबेर आलम ने पथरा दक्षिण के कब्रिस्तान की जमीन पर जबरन घर बना लेने व गिट्टी बालू का दुकान खोल लेने की शिकायत की। पीरगंज तेतराही किशनपुर से आए दर्जनों ग्रामीणों ने वार्ड नंबर 1 स्थित नवसृजित विद्यालय पीरगंज में चल रहे एमडीएम योजना में धांधली की शिकायत की। सदर प्रखंड के परसरमा से आए मधुकांत चौधरी ने उनके घर के आगे परसरमा मैन चौक से बाइ पास रोड पर झोपड़ी बना कर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिए जाने की शिकायत की। सुपौल हाई स्कूल सुपौल के छात्रों ने स्कूल प्रागंण में अवैध रूप से पान-गुटखा आदि बेचे जाने की शिकायत की। इसके अतिरिक्त दरबार में सेविका चयन में अनियमितता, सामाजिक सुरक्षा, कन्या विवाह, भूमि विवाद, शिक्षा, छात्रवृति आदि से जुड़े मामले आए। सुनवाई के बाद जिलाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चौहान ने संबंधित पदाधिकारियों को मामले के निष्पादन के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी