दान की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराएगा वक्फ बोर्ड

सिवान। नगर के पुरानी किला स्थित मस्जिद परिसर में रविवार को जिला औकाफ कमेटी की बैठक वक्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 03:06 AM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 03:06 AM (IST)
दान की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराएगा वक्फ बोर्ड
दान की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराएगा वक्फ बोर्ड

सिवान। नगर के पुरानी किला स्थित मस्जिद परिसर में रविवार को जिला औकाफ कमेटी की बैठक वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर आलम की अध्यक्षता में हुई। इसमें नई कमेटी में नए सचिव के रूप में हाजी मोहम्मद असगर मनोनीत किए गए। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने कर्तव्यों की शपथ ली। निर्णय लिया गया कि दान की गई जमीन जो वक्फ बोर्ड के अधीन हैं, उनमें कई पर को लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इन जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराकर बोर्ड मुसाफिरखाना व दुकान बनवाएगा। गरीब तबके के लोग दुकान खोलकर रोजगार करेंगे।

अध्यक्ष मंसूर आलम ने कहा कि बिहार सरकार के निर्देश पर बोर्ड के कार्यालय के लिए जिलाधिकारी द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्यालय परिसर में कक्ष आवंटित कर दिया गया है। उसमें एक नोडल पदाधिकारी व दो सहायक, एक टाइपिस्ट की व्यवस्था होगी। कार्यालय सोमवार से चालू हो जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष वसीम मंजर, नसीमुल हक, सारिक नैर, सलीम सिद्दीकी, मुबारक अंसारी, अब्दुल करीम रिजवी, अमजद गनी, औरंगजेब सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी