स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से जंक्शन पर बढ़ी चहलपहल

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच जंक्शन पर फिर से अब त्योहारी मौसम के नजदीक आते ही यात्रियों की चहल-पहल दिखाई दे रही है। त्योहार स्पेशल ट्रेनों के चालू होने से प्लेटाफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ अधिक देखी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:03 PM (IST)
स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से जंक्शन पर बढ़ी चहलपहल
स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से जंक्शन पर बढ़ी चहलपहल

सिवान । कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच जंक्शन पर फिर से अब त्योहारी मौसम के नजदीक आते ही यात्रियों की चहल-पहल दिखाई दे रही है। त्योहार स्पेशल ट्रेनों के चालू होने से प्लेटाफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ अधिक देखी जा रही है। हालांकि जंक्शन के बाहर से लेकर प्लेटफॉर्म पर कही भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है, जो बड़ी चिता का सबब है। कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने पर केंद्र सरकार की ओर से मार्च के अंत में पूरे देश में लॉकडाउन का एलान किया गया था। ट्रेनों के शुरू होने के बाद से जंक्शन पर अधिक चहल-पहल दिखाई दे रही है। ट्रेनों में सफर करने के लिए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। वहीं, कई यात्री बिना मास्क के भी घूम रहे हैं, लेकिन इस ओर रेलवे के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी