बाबा गणिनाथ जयंती समारोह पर विविध कार्यक्रम आयोजित

शहर के टाउन हाल में शनिवार को बाबा गणिनाथ जयंती समारोह आयोजन वैदिक मंत्रों एवं हवन पूजन के साथ शुरू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 10:18 PM (IST)
बाबा गणिनाथ जयंती समारोह पर विविध कार्यक्रम आयोजित
बाबा गणिनाथ जयंती समारोह पर विविध कार्यक्रम आयोजित

शहर के टाउन हाल में शनिवार को बाबा गणिनाथ जयंती समारोह आयोजन वैदिक मंत्रों एवं हवन पूजन के साथ शुरू हुआ, जिसमें पुरोहित की भूमिका संस्था के संरक्षक विद्या विनोद प्रसाद ने निभाई। वहीं यजमान के रूप में ¨वदेश्वरी प्रसाद, ओमनाथ प्रसाद, विजय कुमार, रामप्रसाद एवं सुरेश कुमार ने पूजा में भाग लिया। इसके बाद कार्यक्रम को शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि संस्था 1986 से शुरू हुई थी जो अपने आप में गौरव की बात है। हम लोगों ने गरीब बच्चियों के विवाह में आर्थिक सहयोग, मरीज के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग करने का कार्य किया है एवं पिछले 2 वर्षों में विधवा एवं गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई मशीन का भी वितरण किया। देंवेंद्र ने संस्था द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का महिमामंडान किया। इस मौके पर आरा से आए 40 कलाकारों ने हजारों वर्ष पुरानी बाबा गणिनाथ की जीवनी पर एक जीवंत नाट्य प्रस्तुत कर पूरे सभागार को भक्ति के सागर में सराबोर कर दिया। इस अवसर पर आए अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव मनीष कुमार उपाध्यक्ष, राजेश प्रसाद, रामबाबू गुप्ता, संस्था के कोषाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, डॉ. अभय कुमार, डॉ. कृष्ण मोहन प्रसाद, प्रो. रीता कुमारी, डॉ. राकेश कुमार,अशोक साह, संजय गुप्ता, शैलेंद्र कुमार, सचिव सूरज कुमार गुप्ता, उमेश्वर कुमार, पंकज कुमार गुप्ता, मनोज मद्धेशिया, संजय साह, राजेश कुमार, मुनुक, अर्जुन गुप्ता, प्रमोद कुमार, कृष्णा प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, अंकित कुमार, राजाराम साह, नगर पार्षद सोनी देवी, नगर पार्षद मीनू देवी, राधिका देवी इत्यादि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के महासचिव मनीष कुमार ने किया। वहीं दूसरी ओर दरौली वैश्य समाज पूजा समिति के तत्वावधान में शनिवार को चौक बाजार स्थित गणिनाथ सह शिव मंदिर में वैश्य समाज के कुल देवता गणिनाथ महाराज का वार्षिक पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आचार्य संतोष गुप्ता द्वारा यजमान ओमप्रकाश कानून सहित सभी वैश्य समाज लोगों द्वारा पूजा अर्चना किया गया। पूजनोत्सव के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर प्रमोद गुप्ता, रामाशंकर गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, सत्यदेव गुप्ता, जयशंकर प्रसाद,अजय शंकर प्रसाद, लालू गुप्ता, बच्चा प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, धन सहित काफी संख्या में वैश्य समाज के लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी