बायोमीट्रिक से दर्ज होगी शिक्षकों की उपस्थिति

हरिराम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में शिक्षकों की उपस्थिति बायोमीट्रिक प्रणाली से दर्ज करने की तैय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 04:22 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 04:22 PM (IST)
बायोमीट्रिक से दर्ज होगी शिक्षकों की उपस्थिति
बायोमीट्रिक से दर्ज होगी शिक्षकों की उपस्थिति

हरिराम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में शिक्षकों की उपस्थिति बायोमीट्रिक प्रणाली से दर्ज करने की तैयारी चल रही है। व्यवस्था सुधार के तहत यह निर्णय लिया गया। शिक्षकों को वेतन बायोमीट्रिक प्रणाली में दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही दिया जाएगा। निर्णय को अगर जल्द अमलीजामा पहना गया तो बायोमीट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था लागू करने वाला यह जिले का पहला उच्च विद्यालय होगा। इस संदर्भ में प्राचार्य अशोक कुमार ¨सह ने बताया कि शिक्षक एवं कर्मी समय पर विद्यालय पहुंचें और छुट्टी होने पर ही विद्यालय से जाएं यह सुनिश्चित करने में यह प्रणाली काफी मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस विद्यालय में मशीन बायोमीट्रिक मशीन लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में यह पहला विद्यालय होगा जो ऐसी व्यवस्था को लागू कर रहा है। इसका उद्देश्य शिक्षकों और कर्मियों से समय का अनुपालन कराना है, ताकि विद्यालय में शिक्षण समेत सभी व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ हो सके। प्रणाली लगने के बाद शिक्षकों के नाम के साथ ¨फगर¨प्रट अपलोड किया जाएगा और शिक्षक विद्यालय आने तथा विद्यालय से जाने के समय इस मशीन में अपना ¨फगर लगाकर उपस्थिति दर्ज करेंगे। इस व्यवस्था के बाद जिस शिक्षक और कर्मी की हाजिरी बायोमीट्रिक प्रणाली द्वारा दर्ज नहीं हो सकेगी वे उस दिन उपस्थित नहीं माने जाएंगे।

chat bot
आपका साथी