कम छात्रों वाले विद्यालय हो जाएंगे बंद, दूसरे स्कूलों में छात्र होंगे शिफ्ट

संसू, दारौंदा (सिवान) : शिक्षा विभाग ने अब कम छात्रों वाले विद्यालयों को बंद कर नजदीक के विद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 11:01 PM (IST)
कम छात्रों वाले विद्यालय हो जाएंगे बंद, दूसरे स्कूलों में छात्र होंगे शिफ्ट
कम छात्रों वाले विद्यालय हो जाएंगे बंद, दूसरे स्कूलों में छात्र होंगे शिफ्ट

संसू, दारौंदा (सिवान) : शिक्षा विभाग ने अब कम छात्रों वाले विद्यालयों को बंद कर नजदीक के विद्यालय में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर ¨सह ने जिला के आंदर, दारौंदा, दरौली, गोरेयाकोठी, हुसैनगंज, हसनपुरा, रघुनाथपुर, सिवान, जीरादेई, पचरुखी, भगवानपुर हाट, गुठनी एवं बंसतपुर 13 प्रखंडों के बीईओ को पत्र भेजकर कम छात्रों वाले विद्यालयों को नजदीक विद्यालय में शिफ्ट करने के कारणों की जानकारी मांगी है। वहीं इस मामले में अबतक बंसतपुर बीईओ द्वारा रिपोर्ट नहीं देने पर 4 फरवरी तक स्पष्टीकरण पूछा गया है। इस संबंध में बीईओ अजय कुमार ने बताया कि प्रखंडों में अति न्यूनतम नामांकन यानी 40 बच्चों से कम नामांकन वाले विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति पचास से अधिक करने या कम छात्रों वाले विद्यालय पर स्पष्ट मंतव्य देने का दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि कम छात्रों वाले विद्यालयों की सूची बनाकर उसके नजदीक विद्यालय में शिफ्ट करने की सूची भेजने का दिशा निर्देश मिला है। उन्होंने कहा कि दारौंदा के प्राथमिक विद्यालय ¨चतामनपुर, नया प्राथमिक विद्यालय बंगाली भरौली, नया प्राथमिक विद्यालय भूसी, नया प्राथमिक विद्यालय दवन छपरा एवं नया प्राथमिक विद्यालय लोपर है जहां कहीं बच्चे कम तो कहीं भूमि विवाद के चलते भवनहीन की श्रेणी में आने से छात्रों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कई ऐसे भी भवन अब बेकार हो जाएंगे, जहां लाखों की लागत से दो मंजिला भवन बच्चों के लिए बनाए गए थे, लेकिन बच्चों की संख्या कम होने के चलते यह विद्यालय बंद कर दूसरे विद्यालय में शिफ्ट हो जाएंगे। अब देखना है कि सरकार की इस प्रक्रिया से शिक्षकों, छात्रों एवं शिक्षा पर क्या असर पड़ेगा। यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

chat bot
आपका साथी