चांप ढाला समीप ध्वस्त शौचालयों का हो रहा कायाकल्प

पिछले कई सालों से देखरेख के अभाव में चांप ढाला पर बनाए गए शौचालय।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 06:15 PM (IST)
चांप ढाला समीप ध्वस्त शौचालयों का हो रहा कायाकल्प
चांप ढाला समीप ध्वस्त शौचालयों का हो रहा कायाकल्प

सिवान। पिछले कई सालों से देखरेख के अभाव में चांप ढाला पर बनाए गए शौचालय, यात्री शेड व पेयजल की सुविधा चरमरा गई थी। फिर से पहले जैसा रौनक लौटाने के लिए हुसैनगंज प्रखंड के प्रमुख राजाराम साह व मुखिया अजीता देवी ने अपने पास से राशि खर्च कर ध्वस्त शौचालयों के साथ यात्री शेड की साफ-सफाई व रंगरोगन कराने का कार्य शुरू करा दिया है। बहुत जल्द ही शौचालयों के दुरुस्त होने बाद यात्री इसका यूज कर सकेंगे। बता दें कि जब चांप पंचायत की मुखिया अजीता देवी थीं,तब अपने कार्यकाल में चांप ढाला से लेकर टेघड़ा गांव तक सड़क के किनारे व पंचायत में शौचालय के साथ मनरेगा के तहत पौधरोपण कर एक आदर्श व निर्मल ग्राम पंचायत के रूप में पुरस्कार प्राप्त किया था। इसके बाद वह चुनाव हार गईं। इसे फिर से ताजा करने के लिए पति व पत्नी ने अपनी राशि खर्च कर आदर्श पंचायत के रूप में इसे उभारने की कोशिश शुरू की है जिसका कार्य 26 जनवरी तक पूरा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी