सिवान सदर अस्पताल में कुव्यवस्था के खिलाफ सीएस कार्यालय का किया घेराव

सदर अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में मंगलवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया। भाकपा माले के कार्यकर्ता जिला सचिव हंसनाथ राम के नेतृत्व में खुरमाबाद स्थित जिला कार्यालय से प्रतिवाद मार्च निकालकर गोपालगंज मोड़ जेपी चौक दरबार रोड अस्पताल मोड़ होते हुए सदर अस्पताल परिसर में पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 05:56 PM (IST)
सिवान सदर अस्पताल में कुव्यवस्था के खिलाफ सीएस कार्यालय का किया घेराव
सिवान सदर अस्पताल में कुव्यवस्था के खिलाफ सीएस कार्यालय का किया घेराव

सिवान । सदर अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में मंगलवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया। भाकपा माले के कार्यकर्ता जिला सचिव हंसनाथ राम के नेतृत्व में खुरमाबाद स्थित जिला कार्यालय से प्रतिवाद मार्च निकालकर गोपालगंज मोड़, जेपी चौक, दरबार रोड, अस्पताल मोड़ होते हुए सदर अस्पताल परिसर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों व जरूरतमंदों को मुफ्त में चिकित्सा सुविधा पहुंचाने का दावा तो किया जाता है, लेकिन सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलती है। मरीजों को वैसी ही दवाइयां लिखी जाती है, जो कि सदर अस्पताल में नहीं मिलती हो। इस कारण मरीजों को बाहर से अधिक कीमत में दवाइयां खरीदनी पड़ती हैं। कहा कि यहां तक कि मरीजों को रुई व बैंडेज भी बाहर से खरीदना पड़ता है। यहां एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था सिर्फ नाम मात्र की ही है। गंभीर मरीजों का उपचार तो दूर की बात है। सभी मरीजों को या तो पटना या फिर गोरखपुर रेफर कर दिया जाता है। बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की लंबी-चौड़ी सूची तो बना दी गई है, लेकिन यहां समय से कोई भी डाक्टर नहीं मिलते है। सभी प्रतिनियुक्त चिकित्सक अपना निजी क्लिनिक पर ही ज्यादा ध्यान देते हैं। यहां तक कि कई विभागों में चिकित्सक ही नहीं है। अगर हैं भी तो वे मनमाने तरीके से मरीजों का इलाज करते है। इस दौरान भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल ने सीएस को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने एकस्वर में कहा कि अस्पताल के अंदर जो भी खामियां हैं, उसको अविलंब दूर नहीं किया गया तथा मरीजों को समुचित व बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं मुहैया कराई गई तो आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मौके पर किसान नेता जयनाथ यादव, नगर कमेटी सचिव अमित कुमार गोंड, आइसा नेता विकास यादव, जिला कार्यालय सचिव प्रदीप कुशवाहा, सब्बीर अहमद, गौतम पांडेय समेत भाकपा माले के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी