कार्य में लापरवाही करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

सिवान। प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को बीडीओ नंद किशोर साह ने पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 04:52 PM (IST)
कार्य में लापरवाही करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
कार्य में लापरवाही करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

सिवान। प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को बीडीओ नंद किशोर साह ने पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा पंचायतों के लिए जो योजना शुरू की गई है, उसको पंचायत के लोगों तक पहुंचाएं। योजनाओं में पूरी पारदर्शिता रखें। यदि कोई आवेदनकर्ता जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देता है, तो उसकी जांच कर यथा-शीघ्र प्रमाण पत्र निर्गत कर दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो भी आवेदक आवेदन देता है उसकी हर स्तर से जांच कर लें। यदि इसमें कहीं भी बिचौलियों की सहभागिता नजर आ रही है उस पर तुरंत कार्रवाई करें। बीडीओ ने पंचायत सेवकों से कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में 16 पंचायतों के पंचायत सेवक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी