प्राण प्रतिष्ठा के साथ नौ दिवसीय मारुतिनंदन महायज्ञ शुरू

सिवान। बसंतपुर थाने के सानीबगाही (सिपार) बलखंडी बाबा के पास हो रहे श्री मारुतिनंदन महायज्ञ सह प

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 04:27 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 04:27 PM (IST)
प्राण प्रतिष्ठा के साथ नौ दिवसीय मारुतिनंदन महायज्ञ शुरू

सिवान।

बसंतपुर थाने के सानीबगाही (सिपार) बलखंडी बाबा के पास हो रहे श्री मारुतिनंदन महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें एक हजार एक कन्याओं ने भाग लिया। कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ बसंतपुर के कोड़र धमई नदी तट पर पहुंची और वैदिक मंत्रों से जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचा। शोभा यात्रा में हाथी, घोड़े, बैंड बाजे, केसरिया पताके शोभा बढ़ा रहे थे। श्रद्धालुओं द्वारा जयघोष करने से वातावरण भक्तिमय हो गया। आचार्य लक्ष्मीनिधि मिश्र, श्रीश्री 108 श्यामसुन्दर दासजी त्यागी उर्फ जंगली बाबा आदि संतो द्वारा वैदिक कलश यात्रा में शामिल थे। कलश यात्रा धमई नदी से बसंतपुर सब्जीमंडी, करहीं खुर्द, बनसोही, डोम बाबा स्थान, हरियामा होते हुए यज्ञ मंडप में पहुंची जहां यज्ञ आरंभ हुआ। इस मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष जगनारायण प्रसाद, यज्ञ के यजमान गार्ड यादव, राजकिशोर महतो, दशरथ महतो, दीनदयाल महतो, कामेश्वर यादव, राजेन्द्र महतो, आनंद सिंह, सुदिष्ट सिंह, गुड्डू सिंह, भिखारी सिंह, बसंत सिंह आदि मौजूद थे। यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि इस नौ दिवसीय महायज्ञ में प्रतिदिन शाम 7 से 9 बजे तक श्री श्री 108 रामबिहारी दासजी महाराज तथा श्री केएन बाबा उर्फ चंद्रभान द्विवेदी के मुखारबिंद से प्रवचन होगा। वहीं प्रति दिन दिन में रामलीला तथा रात्रि में रासलीला का कार्यक्रम चलेगा।

chat bot
आपका साथी