भाइचारा का संदेश देता है कुरान : गुलाम मुस्तफा

सिवान। प्रखंड के वाजिदपुर मदरसा परिसर में रविवार को 20वां शहीदे आजम कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सारण प्रमंडल के मौलाना कमालुद्दीन रिजवी साहब ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 11:22 PM (IST)
भाइचारा का संदेश देता है कुरान : गुलाम मुस्तफा
भाइचारा का संदेश देता है कुरान : गुलाम मुस्तफा

सिवान। प्रखंड के वाजिदपुर मदरसा परिसर में रविवार को 20वां शहीदे आजम कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सारण प्रमंडल के मौलाना कमालुद्दीन रिजवी साहब ने की। कार्यक्रम में देश-विदेश से मौलाना एवं कवियों ने भाग लिया। मौलाना गुलाम गौस मुजफ्फरपुरी और मौलाना डॉ. गुलाम मुस्तफा नजमउल कादरी पटना ने पैगबरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के जिदगी के एक खास वाक्य पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पैगंबरे इस्लाम की कुरान समाज और दुनिया में एकता भाइचारा का पाठ सिखाता है और हम भारत के वतनवासी सुन्नते इस्लाम हिदुस्तान की हिफा•ात और सलामती के लिए सूली पर भी चढ़ना हो तो इसके लिए कुर्बान होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कलमा पूरे रात शमा बांधे रखा तथा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में देशभक्ति का जोश भर दिया। साथ ही लोगों को नेकी की राह पर चलने की नसीहत दी। कार्यक्रम को मौलाना हाफिज नसीबुद्दीन साहब, मौलाना महबूब गौहर, मौलाना वशी अहमद, वसीम सिद्दीकी, मौलाना गुलाम गौस, सिवानी मौलाना आलमगीर साहब, बाजिदपुर हाफिज एजाज साहब सिवानी, मौलाना नेहालुद्दीन रसीदी, मौलाना अमजद उलकादरी, संयोजक वसीम रजा अहमद, राजद के प्रदेश महासचिव प्रो. रविदर यादव, सरपंच मोतिउर रहमान, शहाबुद्दीन, लाल बहादुर प्रभात, समाजसेवी अनूप तिवारी, शिक्षक जितेंद्र नारायण सिंह, पूर्व सरपंच जमशेद अली, अब्दुल कादिर साहब, अशरफ अली, मोहम्मद मुस्तफा ताहिरउद्दीन साहब मजार उद्दीन हुसैन आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी