मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

सिवान। प्रखंड के खोरीपाकर काली स्थान परिसर में शुक्रवार को क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राअ

By Edited By: Publish:Sat, 26 Dec 2015 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2015 07:03 PM (IST)
मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

सिवान। प्रखंड के खोरीपाकर काली स्थान परिसर में शुक्रवार को क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान राधिका देवी मेमोरियल चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा सम्मान-समारोह आयोजित कर किया गया। इसमें 65 छात्र-छात्राएं जो 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक से मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कुमकुमपुर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को सोसाइटी के अध्यक्ष प्रजापति सुग्रीव पंडित ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सोसाइटी को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिन पर शत शत नमन किया। समारोह की अध्यक्षता रंजीत तिवारी तथा मंच संचालन डा. वशिष्ठ सिंह ने की। इस मौके पर दीनानाथ पाण्डेय, उर्मिला, आत्मानंद दुबे, कमलदेव सिंह, जुलूम पंडित, मो. अली, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, नारायण पासवान, सुभाष आजाद, सत्येन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी