अच्छी बारिश से धान की रोपनी में आई तेजी

सिवान। जिले में लगातार खरीफ सीजन के मई और जून माह में दगा देने के बाद जुलाई में गत दो दिन

By Edited By: Publish:Mon, 18 Jul 2016 03:06 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jul 2016 03:06 AM (IST)
अच्छी बारिश से धान की रोपनी में आई तेजी

सिवान। जिले में लगातार खरीफ सीजन के मई और जून माह में दगा देने के बाद जुलाई में गत दो दिनों से शुरू बारिश ने किसानों के चेहरे से गायब मुस्कान को फिर से लौटा दिया है। जहां दो दिन पूर्व तक जिले में 32.5 एमएम ही बारिश का आंकड़ा रिकार्ड किया गया था वह अब लगातार बारिश होने से 97.5 एमएम पहुंच गया है। इस महीने में सामान्य वर्षापात 358.21 एमएम होनी चाहिए। इसी प्रकार अगर मौसम साथ दिया तो सामान्य वर्षापात के आंकड़े तक वास्तविक वर्षापात भी पहुंच जाएगा। इधर दो दिनों से मौसम में आए सुधार और बारिश लगातार होने से जहां किसान घर में दुबके बैठे थे, अब खेत पहुंचकर धान की रोपनी से जुट गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अच्छी बारिश इस बार खरीफ सीजन में होने के दावें मई माह से ही कर दिए गए थे, जिसकी सूचना मिलते ही किसान बारिश की अच्छी संभावना देखकर पहले ही धान का बिचड़ा डाल दिए। करीब-करीब डाले गए हर किसानों के बिचड़ा इस समय तैयार था, लेकिन मौसम की दगाबाजी से उनका हिम्मत धान रोपनी करने को जुट ही नहीं रहा था। लेकिन मौसम बदला तो अब देर क्यों? किसान बारिश का फायदा उठाते हुए धान के रोपनी में जुट गए हैं। इधर सरकार व कृषि विभाग ने भी किसानों की समस्या को देखते हुए डीजल अनुदान के लिए हरी झंडी दे दी है। आवेदन आते ही जिला में वितरण शुरू हो जाएगा।

'' मौसम अभी धान रोपनी योग्य अनुकूल हो गया है। अब धान के आच्छादन में तेजी आएगी। इधर विभाग ने भी किसानों को डीजल अनुदान देने के लिए हरी झंडी दे दिया। इसमें निजी पम्पसेट के सहारे भी किसान धान की रोपनी कर सकेंगे।''

राजेन्द्र कुमार वर्मा

जिला कृषि पदाधिकारी, सिवान।

chat bot
आपका साथी