काल्पनिक व वास्तविक मतदान के बारे में दी गई जानकारी

मतदान करने की दी गई लोगों को जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 11:37 PM (IST)
काल्पनिक व वास्तविक मतदान के बारे में दी गई जानकारी
काल्पनिक व वास्तविक मतदान के बारे में दी गई जानकारी

जासं, सिवान: शहर के डायट प्रशिक्षण केंद्र पर बुधवार को लोक सभा चुनाव को लेकर माइक्रो प्रेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान काल्पनिक मतदान के बाद वास्तविक मतदान शुरू कराने के बारे में जानकारी दी गई। इवीएम की गणना करने व शून्य किया गया है या नहीं इसे देख लेने की बात कही गई। इसके अलावा अभिकर्ताओं की गतिविधि, अनाधिकृत प्रवेश, तर्जनी उंगली पर अमीट स्याही अनिवार्य रूप से लगाने पर नजर रखने को कहा गया। फार्म 17 सी में दर्ज मतों की लेखा-जोखा भी प्रति मतदान अभिकर्ताओं दिया गया या नहीं इसपर निगरानी रखने को कहा गया। चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा अनुपस्थिति,विचलित एवं द्वितीय सूची में मतदाताओं की छटनी, मत की गोपनीयता को सुनिश्चित करने के लिए मतदान कक्ष को उचित ढंग से रखने के बारे में विस्तार से मास्टर ट्रेनरों ने बताया। प्रशिक्षण में माइक्रो प्रेक्षक के रूप में बनाए गए बैंक कर्मी, एलआइसी कर्मी आदि शामिल हुए। चार सौ 51 माइक्रो प्रेक्षक को सुबह दस बजे से चार बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर राजकपूर उर्फ टीपू, राजीव कुमार सिंह, सोमेश्वर,सुभाष सिंह,निशिकांत सिंह, संजय यादव, सुधीर कुमार शर्मा, ललन यादव, नंदा गिरि, नवीन कुमार राय, संजय कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह, विद्यार्थी प्रसाद, अजय कुमार, निशिकांत श्रीवास्तव,राजीव कुमार, ओमप्रकाश पांडेय आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी