डीएम ने बिजली विभाग को दी क्लीन चिट, बीडीओ-सीओ से मांगा स्पष्टीकरण

सिवान। रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के मिर्जापुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान करंट से हुई मौत के मामले में डीएम रंजिता ने बिजली विभाग को क्लीन चिट दे दी है। वहीं उन्होंने इस मामले में बिना अनुज्ञप्ति के जुलूस निकालने के मामले में बीडीओ सीओ व थानाध्यक्ष से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 07:03 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:19 AM (IST)
डीएम ने बिजली विभाग को दी क्लीन चिट, बीडीओ-सीओ से मांगा स्पष्टीकरण
डीएम ने बिजली विभाग को दी क्लीन चिट, बीडीओ-सीओ से मांगा स्पष्टीकरण

सिवान। रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के मिर्जापुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान करंट से हुई मौत के मामले में डीएम रंजिता ने बिजली विभाग को क्लीन चिट दे दी है। वहीं उन्होंने इस मामले में बिना अनुज्ञप्ति के जुलूस निकालने के मामले में बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। जिलाधिकारी द्वारा जारी पत्र में यह बताया गया है कि 9 अक्टूबर को मिर्जापुर गांव में बिना अनुज्ञप्ति के दुर्गापूजा का जुलूस निकाला गया। जुलूस में ट्रैक्टर पर लगे साउंड बॉक्स के ऊपर लाउडस्पीकर के 11000 वॉट बिजली के तार की चपेट में आने के कारण दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी व चार अन्य लोग घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि जुलूस की अनुज्ञप्ति नहीं ली गई थी। इस कारण बिजली विभाग को इसकी जानकारी नहीं थी। साथ हीं जुलूस के संचालकों द्वारा इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई थी। मामले में डीएम ने बिजली विभाग को क्लीन चिट देते हुए स्थानीय बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी