दीपावली नजदीक आते ही बजारों में बढ़ी रौनक

सिवान : दीपावली नजदीक आते ही गांव से लेकर शहर तक साफ-सफाई शुरू हो गई है। लोग घरों

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 02:50 AM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 02:50 AM (IST)
दीपावली नजदीक आते ही बजारों में बढ़ी रौनक

सिवान : दीपावली नजदीक आते ही गांव से लेकर शहर तक साफ-सफाई शुरू हो गई है। लोग घरों की रंगाई पोताई के साथ साथ दीपावली की तैयारी में जुट गए है। बाजारों में पर्व के पूर्व चहल पहल बढ़ गई है। इलेक्ट्रीक दुकानों पर भी रंगीन लाइट की रोशनी जगमग हो रही हैं। शहर से लेकर गांव तक चौक चौरोहों पर पटाखे की दुकान लगनी शुरू हो गई है। पटाखों के दुकान में इस बार भी लालू बम, हाइड्रो बम, अनार, फुलझड़ी सहित कई नाम के पटाखे बच्चों और युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वहीं पटाखों के दुकानों पर ज्यादा आवाज करने वाले पटाखों की मांग सबसे ज्यादा देखी गई। दीपावली को लेकर दुकानदार से समान खरीददारों मे उत्साह है। दुकानदार भी अपने दुकान की सजावट कर ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक आफर निकाल रहे है। जिससे ग्राहक दुकान से बिना समान की खरीदारी किए खाली हाथ न लौटे। सोने व चांदी के दुकानों में भी संध्या होते ही ग्राहकों की भीड़ रोजाना देखने को मिल रही है। कुल मिलाकर दीपावली पर्व के पूर्व बाजार गुलजार हैं। फिलहाल बाजार में पूराने पटाखों की बिक्री हो रही है। कुछ पटाखा यहां भी बनाएं जा रहे है। एक दुकानदार ने बताया कि नए ब्रांड व नए पटाखों के लिए विभिन्न कंपनियों से डिमांड की गई है। जो बाजार में शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएंगे। बाजार में मिठाई दुकानों पर भी तैयारी की झलक दिखने को मिली। मिठाई दुकानदार भी मिठाई के नए- नए प्रकार इस बार दीपावली में बनाने की तैयारी कर रहे है। मिठाई दुकानों की सजावट झालर आदि लगाकर किया जा रहा है। इधर बाजार में इस बार कुम्हार भी काफी उत्सुक हैं। जिस तरह से लोगों में चाइनीज सामानों की बिक्री को लेकर रोष है उससे कुम्हार काफी उत्सुक हैं और पिछले साल से बढ़कर इस साल दीयों को बना रहे हैं जिससे बाजार में बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो सके।

chat bot
आपका साथी