ओलावृष्टि से खेतों में लगी गेहूं की फसल को हुआ नुकसान

चानक मजिस्ट्रेट चेकिग शुरू होने से हड़कंप मच गया। चेकिग के दौरान 39 लोग बेटिकट पकड़े गए। इस दौरान जंक्शन पर मंगलवार को अेकिेकिेकिेकं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 07:55 AM (IST)
ओलावृष्टि से खेतों में लगी गेहूं की फसल को हुआ नुकसान
ओलावृष्टि से खेतों में लगी गेहूं की फसल को हुआ नुकसान

जाटी, सिवान : जिले के दरौली, आंदर, रघुनाथपुर, जीरादेई, सिसवन, हसनपुरा में मंगलवार को आई तेज आंधी-पानी एवं ओला वृष्टि से गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं आम एवं लीची के मंजर को भी काफी क्षति हुई है। इस आंधी-पानी में कई के झोपड़ियां गिरकर क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं दरौली के मुड़ा मझौआं प्राथमिक विद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता शिविर समारोह में भाग लेने जा रहे बीडीओ लालबाबू पासवान की गाड़ी पर एक मकान का कर्कट उड़ कर गिर गया इससे उनकी गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि गाड़ी पर सवार बीडीओ बाल-बाल बच गए। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं जगह-जगह कीचड़ होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब आधे घंटे तक तेज हवाओ ंके साथ ओलावृष्टि के कारण खेत में लगे गेहूं के फसल गिरकर नष्ट हो गए। वहीं रघुनाथपुर के कड़सर, अमवारी, खुजवां सहित कई गांवों में गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। जीरादेई के किसान बच्चा गिरि ने बताया कि गेहूं की फसल पकने के कगार पर है इस समय की बारिश या ओला काफी नुकसानदेह है। वहीं आंधी के चलते एक-दो जगह की झोपड़ी उलट गईं। सिसवन के किसान गौरी शंकर उपाध्याय, मिथिलेश साह, उपेंद्र गिरि,बलराम सिंह ने बताया कि खेतों में जाने के बाद ही पता चल पाएगा कि फसलों की कितनी क्षति हुई है। हालांकि यहां करीब 25 मिनट ओला गिरने से काफी नुकसान की संभावना है।

chat bot
आपका साथी