अंडरग्राउंड सड़क पर जलजमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सिवान- भटनी रेलखंड के बंगरा गांव के पास 99 नंबर रेलवे ढाला पर ठेकेदार तथा रेलवे विभाग की लापरवाही की वजह से अंडर ग्राउंड सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 05:48 PM (IST)
अंडरग्राउंड सड़क पर जलजमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
अंडरग्राउंड सड़क पर जलजमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सिवान । सिवान- भटनी रेलखंड के बंगरा गांव के पास 99 नंबर रेलवे ढाला पर ठेकेदार तथा रेलवे विभाग की लापरवाही की वजह से अंडर ग्राउंड सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इसको लेकर शनिवार की सुबह ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा और काफी संख्या में ग्रामीण रेलवे ढाला के बगल से बन रहे अंडर ग्राउंड पुल तथा सड़क के पास पहुंच कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि करीब चार साल पहले रेलवे द्वारा करीब दो करोड़ रुपये की लागत से अंडर ग्राउंड पुल तथा सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। चार साल पहले ठेकेदार तथा रेलवे के अधिकारियों द्वारा 99 नंबर रेलवे ढाला को बंद कर दिया गया तथा उसके बगल से अंडर ग्राउंड सड़क का निर्माण शुरू कराया गया, जिसका निर्माण कार्य अधूरा है। पूरे साल इस अंडर ग्राउंड निर्मित पुल तथा सड़क पर पानी लगा रहता है, इस कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बंगरा गांव के बीचों बीच रेल लाइन गुजरती है। गांव की कुछ आबादी रेलवे लाइन के दक्षिण तथा कुछ उत्तर दिशा की तरफ अवस्थित है। रेलवे लाइन को पार करने के लिए लोग ढाला को क्रॉस कर अपने-अपने घर जाते हैं। लोगों को अपने ही गांव से अपने घर जाने के लिए चार किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं बौद्ध मंदिर व तितिर स्तूप पर भी जाने में काफी कठिनाई होती है, जबकि उस स्थल पर देश विदेश व क्षेत्रीय बौद्ध उपासक पूजा अर्चना करने आते रहते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे द्वारा इसका निर्माण जल्द नहीं कराया गया तो निर्माण स्थल पर ही जनांदोलन शुरू किया जाएगा। इस संबंध में निर्माण कार्य करा रहे रेलवे के ठेकेदार प्रमोद शाही से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल बंद था। प्रदर्शन करने वालों में गुलशन कुमार, अशोक सिंह, शंभू सिंह, सच्चिदानंद सिंह, राजकुमार शर्मा, माधव शर्मा, सुरेंद्र सिंह, रमाकांत साह, उपेंद्र शर्मा, संजय खरवार, हीरा खरवार, मंजू देवी, मालती देवी, सरोज कुंवर, श्रीकांत राम, अनिल शर्मा, ओमप्रकाश राम आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी