नप में उपसभापति ने संभाला कार्यभार

सिवान। नगर परिषद के उपसभापति बबलू साह ने गुरुवार को कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया। इस दौर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 03:04 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 03:04 AM (IST)
नप में उपसभापति ने संभाला कार्यभार
नप में उपसभापति ने संभाला कार्यभार

सिवान। नगर परिषद के उपसभापति बबलू साह ने गुरुवार को कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान सबसे पहले कार्यपालक पदाधिकारी के ठीक बगल में बनाए गए चैंबर में पूजा अर्चना की गई। इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल ने उपसभापति को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि मेरी सबसे पहली प्राथमिकता यह है कि शहर को साफ सुथरा और सुंदर किया जाए। हमारे शहर का स्थान देश की स्वच्छता की सूची में काफी पीछे है। इतना ही नहीं, हम तो बिहार के जिलों में भी टॉप पर नहीं हैं। इसलिए सबसे पहली प्राथमिकता यह है यहां गंदगी को दूर किया जाएगा। इसके बाद शहर में हल्की बारिश पर भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। अस्पताल मोड़ से लेकर बबुनिया मोड़ तक बारिश के दौरान दो से तीन फीट तक पानी जम जाता है।वहां से पानी निकासी के लिए उपाय किया जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता धनंजय ¨सह, सोनू कुमार, सन्नी, जनमेजय, संतोष कुमार, संजय पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में भाजपा और विश्व ¨हदू परिषद के नेता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी