पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ एआइएसएफ के छात्रों का प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ छात्र संगठन ने बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 04:12 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 04:12 PM (IST)
पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ एआइएसएफ के छात्रों का प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ एआइएसएफ के छात्रों का प्रदर्शन

जासं, सिवान: शहर के जेपी चौक पर बुधवार को पेट्रोल-डीजल के बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के छात्रों ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका। प्रदर्शन के समय एआइएसएफ के राज्यव्यापी आह्वान पर आक्रोशित छात्रों ने इस दौरान केंद्र सरकार विरोधी जमकर नारे लगाए। पुतला दहन के पश्चात एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि कोरोना संकट की वजह से देश गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। आम जन की जेबें जब खाली हैं। ऐसे वक्त में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना जले पर नमक छिड़कने के समान है। पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्र व राज्य सरकार का टैक्स भारत में अलग-अलग व सबसे अधिक है। इसी कारण भारतीय उपमहाद्वीप के कई देश भारत से पेट्रोल खरीद कर सस्ता बेचते हैं। मौके पर एआईएसएफ के जिला सह संयोजक नीरज यादव, बदरे आलम, चंदन कुमार गिरि, राजकमल, अरविद कुमार, महेंद्र कुमार, शांतनु कुमार, जमीर अख्तर, सोनू कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित दर्जनों छात्र मौके पर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी