कभी भी गिर सकता भवन, हो सकती है घटना

सिवान। महाराजगंज नगर पंचायत के वार्ड तीन स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मकतब पुरानी बाजार में आ

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 03:03 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 03:03 AM (IST)
कभी भी गिर सकता भवन, हो सकती है घटना

सिवान। महाराजगंज नगर पंचायत के वार्ड तीन स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मकतब पुरानी बाजार में आज भी बच्चे जर्जर भवन में जिंदगी दांव पर लगा पढ़ने को विवश है। वहीं शिक्षक भी जान जोखिम में डालकर पढ़ाने को मजबूर है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक भवनहीन विद्यालयों में युद्धस्तर पर भवन का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन इस विद्यालय में अबतक नया भवन नहीं बन सका है। विद्यालय भवन की स्थिति यह है कि कमरा एवं बरामदे के छत से टूटकर गिर रही है। वहीं बरसात के दिनों में पानी कमरा एवं बरामदे में जमा हो जाता है। प्रभारी प्रधानाध्यापक का कहना है कि इस विद्यालय में वर्ग एक से पाच तक कुल 235 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। मात्र दो कमरा एवं बरामदा है जो काफी जर्जर है और कभी भी गिर सकता है। कई बार विभाग को नए भवन के लिए पत्र दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हो सका। इस संबध में बीईओ राजकुमार मांझी ने कहा कि इस विद्यालय के भवन जर्जर है। नए भवन के लिए सर्व शिक्षा को अवगत करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी