बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि

सिवान। जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में मंगलवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 03:06 AM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 03:06 AM (IST)
बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि

सिवान। जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में मंगलवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उनकी प्रतिमा तथा चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया तथा उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया।

जिला मुख्यालय के गोपालगंज मोड़ स्थित उनकी आदम कद प्रतिमा पर विभिन्न संगठनों ने माल्यार्पण कर नमन किया। भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एमआर रंजन ने की। संचालन भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व अधिवक्ता गणेश राम उर्फ ज्ञानरत्न ने किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने वरीय पदाधिकारियों के साथ बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन भी डीएम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का दूसरे चरण दोपहर 12 बजे से आरंभ हुआ। इसमें बीएचयू के व्याख्याता प्रो. डॉ. इंदु चौधरी ने कहा कि जब तक बाबा साहेब का संविधान पूर्णत: लागू नहीं होगा, देश से गैर बराबरी नहीं जाएगी और न ही अमीर-गरीब की ये बड़ी खाई समाप्त होगी।

प्रो. विजेंद्र प्रताप ¨सह, सेल के महाप्रबंधक एमके राजन, महेंद्र प्रताप ¨सह, रामकिशुन अकेला अपनी कविता से बाबा साहब के विचारों से अवगत कराया। सभा को संबोधित करने वालों में श्रीलंका बुद्ध बिहार कुशीनगर के प्रभारी भंते नंद रतन, मिश्री राम, द्वारिका जी बौद्ध, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, विमलेश कुमार, हरेराम, राजकुमार गौतम, परमानंद राम, मोतीलाल बौद्ध, दुर्गा राम, ब्रजकिशोर मांझी, रामनरेश बैठा आदि थे।

इस मौके पर जिला प्रशासन से अंबेडकर स्मृति पार्क के सौंदर्यीकरण, अंबेडकर पुस्तकालय एवं वाचनालय, अंबेडकर छात्रावास तीन का निर्माण शीघ्र कराने की मांग की गई। कार्यक्रम की सबसे बात यह रही कि जब जिलाधिकारी ने दीप जलाया तो दूसरा दीप एक रिक्शा चालक सुग्रीव राम ने जलाया। लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार ¨सह के नेतृत्व में गोपालगंज मोड़ स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदककद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण करने वालों में लोजपा छात्र प्रदेश महासचिव अलसउद अहमद, उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौबे, नगर अध्यक्ष संजीव प्रकाश, रमेश यादव, राकेश चौबे, सदर प्रखंड अध्यक्ष प्रेमचंद मांझी, अभय कुमार, प्रमोद राय, अर¨वद ¨सह, बाबूलाल चौधरी, अक्षय ¨सह, परमा यादव, सुभाष गुप्ता, कीर्तिनारायण ¨सह, सुनील ¨सह, संतोष ¨सह आदि शामिल थे।

जेपी सेनानी महात्मा भाई, सपा नेता कपिलदेव चौधरी, जेपी सेनानी पार्टी के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ¨सह, ने भी माल्यार्पण कर बाबा साहेब को नमन किया। जदयू जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजेश्वर चौहान की अध्यक्षता में बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनाई गई।

इस मौके पर जिप अध्यक्ष संगीता सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष मुर्तजा अली कैसर, इंद्रदेव ¨सह पटेल, अशरफ अंसारी, निकेश चंद तिवारी, नंदलाल राम, जयनाथ ठाकुर, अनवर सिवानी, सैयद नजमुल होदा, विजय कुमार ठाकुर, लालबाबू साह, नूर हसन अंसारी, संतोष बांसफोर, राजेश यादव, महावीर प्रसाद आदि उपस्थित थे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में जिला प्रमुख प्रो. अवधेश शर्मा के नेतृत्व में जेपी चौक से चलकर गोपालगंज मोड़ स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रमुख रविरंजन, जिला संयोजक रवि रंजन, नगर मंत्री ¨रकू ¨सह, प्रदीप यादव, संदीप यादव, राहुल चौरसिया, पवन कुमार, ओमनाथ, रंजन गुप्ता, रोहित ¨सह परमार आदि उपस्थित थे।

राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम के नेतृत्व में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर लीलावती गिरि, कृष्णा देवी, नंदजी राम, ओसिहर यादव, बबन यादव, उमेश कुमार, रंजीत यादव, लालबाबू चौधरी, परवेज आलम, दुर्ग राम, हरेंद्र ¨सह पटेल, विनोद यादव, बाबूद्दीन आजाद, प्रमोद कुमार, सैयद रजा खां आदि उपस्थित थे।

युवा संघर्ष मोर्चा के मो. रफानुल्लाह, मेराज अहमद, राजबली चौहान, मुकेश खरवार, फजले मेंहदी, लड्डन बाबू, आसिफ अली, मो. सलमान आदि ने माल्यार्पण किया। रालोसपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय सचिव फैयाज अली, अफजल अंसारी, गो¨वद कुशवाहा, संजय कुशवाहा, श्रीराम कुशवाहा, राजेश मौर्या, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

नगर के बाबूदीन हाता स्थित जेआरएस महाविद्यालय के प्रांगण में बाबा साहब पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी व वित्तरहित माध्यमिक शिक्षक संध के अध्यक्ष प्रो. जयराम यादव, जिप सदस्य चंद्रिका राम, सुदर्शन बैठा, सत्यनारायण ठाकुर, आकाश कुमार बादल, नारिस हुसैन, शैलेश कुमार, अर¨वद कुमार, रंजन यादव, मनोरमा श्रीवास्तव, राजीव रंजन यादव, राजेश यादव उपस्थित थे। भगवानपुर हाट में अखिल विद्यार्थी परिषद की लक्ष्मी कुमारी, बेबी कुमारी, पुनीता कुमारी, ¨पकी कुमारी, सपना कुमारी, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार, निशा कुमारी, आशा कुमारी आदि ने बाबा साहेब को याद किया।

लकड़ी नबीगंज के पड़ौली शाह टोला दलित बस्ती में भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश पांडेय के नेतृत्व में डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर भाजपा पंचायत अध्यक्ष शंभूनाथ ¨सह, जितेंद्र ¨सह, जनक राम, रामकुमार ¨सह, राजेश ठाकुर, चंदन ¨सह, विजय पांडेय, चंद्रिका राम, राजेंद्र प्रसाद, पप्पू ¨सह, यशवंत ¨सह आदि उपस्थित थे।

बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय की महादलित बस्ती में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत प्रसाद के नेतृत्व में संजय पांडेय, रीता देवी, कंवरलाल, शिवजी ¨सह, सत्येंद्र ¨सह, मनोज मांझी, राजेश कुमार, कन्हैया प्रसाद, अजय राय, रंजीत प्रसाद, संजय पांडेय, रंजीत शुक्ला, उप मुखिया अरुण ¨सह, कमलदेव राय, कमलेश कुमार ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। गोरेयाकोठी में भाजपा मंडल गोरेयाकोठी दक्षिणी में ग्राम सरेया के महादलित टोला में रामखिचड़ी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी, महामंत्री शिवशंकर यादव, उपाध्यक्ष कुबेर प्रसाद, श्यामकिशोर तिवारी, अभिमन्यु यादव, अनिश कुमार, भृगुनाथ तिवारी, सोनू यादव, अवधकिशोर राम, पीपी पासवान राजू, मांझी बंगाली दादा, बुटाई ¨सह, रामप्रवेश साह आदि लोग उपसिथत थे।

chat bot
आपका साथी