अनुमोदन में शिथिलता बरत रहा विवि प्रशासन

सिवान । दारोगा प्रसाद राय कॉलेज परिसर में मंगलवार को बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शि

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 01:19 AM (IST)
अनुमोदन में शिथिलता बरत रहा विवि प्रशासन
अनुमोदन में शिथिलता बरत रहा विवि प्रशासन

सिवान । दारोगा प्रसाद राय कॉलेज परिसर में मंगलवार को बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की बैठक कॉलेज संघ के अध्यक्ष प्रो. इस्तेयाक अहमद की अध्यक्षता में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय संयोजक प्रो. डॉ. नवीन कुमार ओझा और विशिष्ट अतिथि राज्य प्रतिनिधि प्रो. पीएनपी ¨सह पटेल एवं प्रो. पाठक अरुण कुमार सुमन थे।

डॉ. नवीन कुमार ओझा ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा निर्णित एवं घोषित गजट 2015 के आलोक में कॉलेज सेवा आयोग के अनुमोदन से वंचित महाविद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों की सेवा विवि में चयन समिति गठित कर आगामी 31 मार्च तक सभी की सेवा का संपुष्टिकरण व अनुमोदन कर देना है। ऐसा नहीं हुआ तो वैसे सभी शिक्षकों की सेवा स्वत: समाप्त हो जाएगी। ऐसी परिस्थिति में संगठन को मजबूती के साथ विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से मिलकर हर हालत में चयन समिति के गठन व सेवा संपुष्टि एवं अनुमोदन संबंधी प्रक्रिया पूरी करा लेने की जरूरत है।

एक-डेढ़ वर्ष से लगातार विवि के संपर्क में बने हुए हैं, फिर भी विवि के पदाधिकारी ऐसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति घोर उदासीनता बरत रहे हैं। अंतिम निर्धारित तिथि अब बिल्कुल नजदीक है, इसलिए उच्च न्यायालय की भी शरण में जाना पड़ सकता है इसके लिए सभी तैयार रहें।

बैठक में प्रो. उपेंद्रनाथ यादव, प्रो. सुरेंद्र प्रसाद, प्रो. बैरिस्टर यादव, प्रो. सत्यम कुमार, प्रो. अवधेश कुमार ¨सह, प्रो. एमके सत्यम, प्रो. अर¨वद कुमार तिवारी, प्रो. सीबी ¨सह, प्रो. विनोद कुमार प्रसाद, प्रो. राजकिशोर ¨सह, प्रो. भरत प्रसाद, प्रो. संदीप कुमार, प्रो. शहीद हुसैन, प्रो.एनके वर्मा, प्रो. संजय कुमार, प्रो. राजेंद्र राय, प्रो. इंद्रजीत चौधरी, प्रो. इरशाद अहमद, प्रो. वीरेंद्र कुमार यादव, प्रो.एनके वर्मा, प्रो. प्रियरंजन दास, प्रो. वंशीधर यादव, प्रो. अजय कुमार ¨सह, प्रो. मीना कुमारी आदि ने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी