विद्यालय में दूसरे दिन भी हंगामा, तालाबंदी

संसू, लकड़ी नबीगंज (सिवान) : प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकटियां विश्वकर्मा टोला में ग्रामीण

By Edited By: Publish:Tue, 24 Mar 2015 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2015 06:12 PM (IST)
विद्यालय में दूसरे दिन भी हंगामा, तालाबंदी

संसू, लकड़ी नबीगंज (सिवान) : प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकटियां विश्वकर्मा टोला में ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी तालाबंदी की और हंगामा किया। लोगों ने डीएम से दूरभाष से वार्ता कर वहां की गड़बड़ियों की शिकायत की। जिलाधिकारी के आदेश पर पहुंचे बीडीओ योगेन्द्र पासवान को आक्रोशित ग्रामीणों ने लिखित शिकायत पत्र सौंपकर विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षकों की बीईओ से मिलीभगत की शिकायत की। बीडीओ द्वारा जांच कार्रवाई के आश्वासन देने तथा काफी समझाने बुझाने के बावजूद ग्रामीण वरीय पदाधिकारियों के आने तक विद्यालय में तालाबंदी जारी रखने पर अड़े रहे जिससे बीडीओ को बैरंग लौटना पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि कई बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को शिकायत पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विद्यालय में गत दिसंबर से अब तक प्रधानाध्यापक के पद रिक्त है। पठन-पाठन व्यवस्था ठप है। मध्याह्न भोजन बंद, बच्चों को पोशाक व छात्रवृत्ति, विद्यालय का विकास कार्य समेत सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा से जुड़े विभिन्न योजनाएं मरहूम है। हंगामा करने वालों में अरविंद तिवारी, काशिम मियां, मो. मजीद, प्रेमचंद राय, जगन्नाथ प्रसाद, ललन शर्मा, सुकदेव प्रसाद, सौरभ कुशवाहा, कृष्ण मोहन तिवारी, कमलदेव शर्मा, संजू देवी, पारसनाथ शर्मा, राजबली शर्मा, कन्हैया दास, संगीता कुमारी आदि समेत विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे।

chat bot
आपका साथी