यंत्रों की खरीदारी समस्या से पाएं मुक्ति

जासं, सिवान : जिला कृषि कार्यालय में दो दिवसीय यांत्रीकरण सह उपादान मेला का उद्घाटन डीएफओ मनीष कुमार

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 04:18 AM (IST)
यंत्रों की खरीदारी समस्या से पाएं मुक्ति

जासं, सिवान : जिला कृषि कार्यालय में दो दिवसीय यांत्रीकरण सह उपादान मेला का उद्घाटन डीएफओ मनीष कुमार व डीएओ जयराम पाल ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद किसानों को संबोधित करते हुए डीएओ ने कहा कि कम समय कम लागत एवं मजदूरों की समस्या से निजात पाने का का एक मात्र उपाय है कि यंत्रों की प्रयोग खेती में किया जाए। उन्होंने नए वर्ष का पहला मेला व इस वित्तीय वर्ष के चौथे मेले में यंत्रों की बढ़ी लक्ष्य एवं अनुदान की राशि के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हर फसल की खेती जीरो टिलेज से करने का आग्रह किया। डीएफओ ने सिवान में कृषि की अपार संभावना को बताते हुए यहां मत्स्य पालन, कुकुट पालन, डेयरी पर प्रकाश डाला। साथ ही किसानों के इन्हें कृषि का अंग बताते हुए खेती बारी के साथ इससे जुड़कर धन अर्जित करने का तरीका बताया। केविके भगवानपुर के वैज्ञानिक डा. आरपी प्रसाद ने किसानों को अच्छी पैदावार के लिए जरूरी कई बिन्दुओं पर जानकारी दी। मेला में अनुदान बढ़ने एवं लक्ष्य दो गुना होने से किसानों में यंत्र खरीदारी के प्रति उत्साह देखने को मिला। देर शाम तक किसान यंत्रों की खरीदारी करते हुए मेला में देखे गए। इस अवसर पर प्रभारी डीएचओ, एपीडीडी, जिला पार्षद मो. सोहैल, पौधा संरक्षण निदेशक सहित सभी बीएओ एवं कृषि कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी