माकपा के सम्मेलन में जनसरोकार के मुद्दे उठे

जासं, सिवान : माकपा का दो दिवसीय 11 वां जिला सम्मेलन का समापन शुक्रवार को खादी भंडार सभागर में पू

By Edited By: Publish:Fri, 23 Jan 2015 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jan 2015 06:01 PM (IST)
माकपा के सम्मेलन में जनसरोकार के मुद्दे उठे

जासं, सिवान : माकपा का दो दिवसीय 11 वां जिला सम्मेलन का समापन शुक्रवार को खादी भंडार सभागर में पूर्व विधायक गिरधारी राम की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रतिनिधि सत्र में जन समस्याओं के मुद्दों पर चर्चा करते हुए इससे निजात दिलाने की रणनीति बनाई गई।

राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार ने प्रतिनिधि सत्र का शुभारंभ करते हुए अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय सवालों के अतिरिक्त पार्टी की नितियों पर प्रकाश डाला। जिला सचिव अुर्जन यादव ने अपने तीन साल के कार्यकाल की रिपोर्ट पेश की। बहस में 15 साथियों ने हिस्सा लिया। इधर सम्मेलन में दूसरे दिन मनरेगा, जन वितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार, बिगड़ी कानून व्यवस्था, ओवरब्रिज निर्माण, शहरी क्षेत्र में रिक्शा चालक आवास मुहैया कराने सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई और इसे दूर करने के लिए रणनीति बनाया गया। इसके बाद अगले सत्र के लिए 15 सदस्यीय जिला कमेटी बनाया गया।

सम्मेलन को मार्कडेंय, मुंशी सिंह, एनए कारंवा, शिवनाथ सिंह, विपिन बिहारी दुबे आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर लक्ष्मण पाठक, राजेन्द्र मांझी, गुलाबचंद गुप्ता, अरूण भार्गव, शेख तासुद्दीन, जर्नादन राम, गणेश राम आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी