डीएवी में बाहरी छात्रों का प्रवेश रुकेगा!

जासं, सिवान : शहर के डीएवी कालेज में पठन-पाठन के अलावा साफ-सफाई व सुरक्षा को ले महाविद्यालय प्रशासन

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 11:24 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 11:24 AM (IST)
डीएवी में बाहरी छात्रों का प्रवेश रुकेगा!

जासं, सिवान : शहर के डीएवी कालेज में पठन-पाठन के अलावा साफ-सफाई व सुरक्षा को ले महाविद्यालय प्रशासन सजग हो गया है। खासकर कालेज में बाहरी छात्रों के प्रवेश पर रोक लगाने की कालेज प्रशासन ने कवायद भी शुरू कर दी है। रोज कालेज गेट पर प्रवेश लेने वाले छात्रों के परिचय पत्र की जांच की जा रही है। वहीं साफ-सफाई के लिए विश्वविद्यालय से दो सफाई कर्मी नियुक्त करने की मांग की गई। यहीं नहीं सुरक्षा को ले कालेज परिसर में चार जवानों की तैनाती भी की जाएगी।

डीएवी पीजी कालेज की पठन-पाठन को सुदृढ़ बनाने व बाहरी छात्रों के प्रवेश पर अंकुश लगाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन ने प्राचार्य डा. अजय कुमार पंडित के नेतृत्व में कमर कस लिया है। इससे निजात पाने के लिए प्राचार्य के निर्देश पर प्रतिदिन छात्रों के परिचय पत्र की जांच की जा रही है। जो छात्र परिचय पत्र लेकर नहीं आ रहे हैं उन्हें सख्त हिदायत देते हुए प्रतिदिन परिचय पत्र लाने का निर्देश दिया जा रहा है। वहीं कालेज में सफाई कर्मी की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। प्राचार्य ने वीसी को पत्र भेज विद्यालय की साफ-सफाई का हाल बताते हुए दो अतिरिक्त सफाई कर्मी को तैनात करने की मांग की है। मालूम हो कि कालेज में सिर्फ एक ही कांट्रेक्ट पर सफाई कर्मी की तैनाती होने के चलते पूरे कालेज परिसर की साफ-सफाई नहीं हो पाती थी। इसे साफ कराने के लिए रोजना बाहरी सफाई कर्मियों को बुलाकर परिसर की साफ-सफाई करायी जाती थी। इससे निजात पाने के लिए दो अतिरिक्त सफाई कर्मी की मांग की गई है। वहीं आए दिन शरारती तत्वों व बदमाशों द्वारा विद्यालय में किये जा रहे हंगामे से निजात पाने के लिए प्राचार्य ने महा विद्यालय परिसर में चार सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने का मन बनाया है ताकि इस तरह की घटनाएं से मुक्ति मिल सके और विद्यालय के पठन-पाठन में कोई व्यवधान न आए। उन्होंने वीसी को भेजे गए पत्र में शीघ्र इन समस्याओं से निजात दिलाने का अनुरोध किया है। प्राचार्य की मानें तो जल्द ही परिसर साफ-सुथरा दिखेगा और बाहरी छात्रों व शरारती तत्वों का भी विद्यालय में जमावाड़ा नहीं लगेगा।

chat bot
आपका साथी