सांसद के प्रवक्ता की हत्या के बाद सिवान में बवाल

जागरण संवाददाता, सिवान : रविवार की रात करीब दस बजे यहां के शेखर टाकीज के पास सिवान सांसद ओमप्रकाश या

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 06:59 PM (IST)
सांसद के प्रवक्ता की हत्या के बाद सिवान में बवाल

जागरण संवाददाता, सिवान : रविवार की रात करीब दस बजे यहां के शेखर टाकीज के पास सिवान सांसद ओमप्रकाश यादव के प्रेस प्रवक्ता श्रीकांत भारतीय की हथियार बंद दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के समय श्रीकांत भारतीय स्टेशन रोड स्थित गीतांजलि होटल में एक शादी समारोह से अपनी बाइक पर अपने मित्र मनोज तुरहा के साथ सोनार टोली स्थित घर लौट रहे थे। अपराधियों ने सिनेमा हाल के पास उन्हें ओवरटेक किया और बाइक पर पीछे बैठे अपराधी ने गाड़ी चलाने के दौरान ही सिर में पीछे से गोली मार दी। घटना के बाद दोनों अपराधी फरार हो गए। गोली लगने से श्रीकांत बाइक संभाल नहीं पाए और गिर पड़े। बदहवासी में मनोज ने फोन पर उनके परिजनों को सूचित किया जिसके बाद उनके परिजन व समर्थक घटना स्थल पर पहुंचे और उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर जब नगर थाना और मुफस्सिल थाना सदर अस्पताल पहुंची तो श्रीकांत के परिजन शव को पोस्टमार्टम कराए बिना ही घर ले जा चुके थे। तब पुलिस उनके घर पहुंची। इधर एसपी विकास वर्मन मृतक के घर पहुंचे और उन्हें पोस्टमार्टम कराने के लिए समझाया लेकिन परिजन नहीं माने। पोस्टमार्टम सुबह कराया गया। उधर इस बीच मुजफ्फरपुर आइजी पारसनाथ, छपरा के एसपी सत्यवीर सिंह भी सिवान पहुंच चुके थे। परिजनों व समर्थकों के आक्रोश के बीच करीब आठ घंटे के बाद जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के साथ हुई बातचीत के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद उनके उग्र समर्थकों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान विभिन्न चौक चौराहों पर हंगामा करते हुए लोगों ने दुकानें बंद कराईं। इस दौरान जेपी चौक पर पथराव भी हुआ। लोगों ने मुख्य सड़क पर पथराव करते हुए कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सेंट्रल बैंक परिसर के सामने और एसबीआइ मुख्य शाखा के सामने खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। उग्र लोगों ने सदर प्रखंड कार्यालय में भी आग लगाने की कोशिश की। पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। जिसके बाद वहां काबू पाया गया। उधर देर शाम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय और सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रो.अभिमन्यु सिंह सहित विभिन्न नेताओं की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी। आइजी-डीआइजी समेत वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। स्थिति संभालने के लिए कई जिलों की पुलिस फिलहाल सिवान पहुंच गई है। पूरा शहर छावनी बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी