सड़क पर जलजमाव पर फूटा गुस्सा

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 01:12 AM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 01:12 AM (IST)
सड़क पर जलजमाव पर फूटा गुस्सा

संसू, बसंतपुर (सिवान) : आखिर शनिवार को दलित बस्ती के लोगों तथा दुकानदारों का गुस्सा फुट पड़ा। वे बसंतपुर-महाराजगंज पथ पर जल जमाव के कारण बनी झील में उतरकर सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि लगभग तीन वर्षाें से सालों भर यहां जल जमाव रहता है तथा बरसात में झील का रूप ले लेता है। लोगों का आना-जाना लगभग बंद हो जाता है तथा लोग धमई नदी के पास से अहिर टोली होते हुए कोड़र पुल के पूरब रोड पकड़कर बसंतपुर बाजार करने आते हैं। शनिवार को दलित भाजपा नेता त्रिभुवन राम के नेतृत्व में काफी संख्या में दलित तथा दुकानदार सड़क पर उतर गये तथा सड़क पर हुए जल जमाव में खड़े होकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। साथ ही आगजनी भी करते हुए प्रशासन विरोधी नारेबाजी की। सूचना पाकर पहुंचे बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा इसे गंभीरता से लेते हुए जितना जल्द संभव होगा बनवाने का आश्वासन दिया। लोगों ने उन पर भरोसा कर जाम हटा सड़क खोल दिए। प्रदर्शन करने वालों में मनोज मांझी, बालेश्वर राय, उमाशंकर प्रसाद, जटाशंकर प्रसाद, सुनील मांझी, शिवचंद मांझी, राजकुमार मांझी, शशिकांत कुमार, सोहन मांझी, बब्बन राय, सुरेश मांझी, राजेश राम, गुड्डू मांझी, राहुल कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी